एमपी सीखो कमाओ Scheme 2023, रजिस्ट्रेशन & ऑनलाइन Apply @mmsky.mp.gov.in

Chief Minister  सीखो  कमाओ स्कीम 2023, क्या है, जानकारी  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,  आवेदन फॉर्म, ऑफिसियल वेबसाइट,  लांच  पंजीयन पंजीकरण , वेबसाइट लाभार्थी युवा  Free Training, benefit, Grant, Chief Minister Youva Kaushal Kamai Scheme, Patrta, Dstavej , helpline number, मंत्रिपरिषद  की मंजूरी, कोर्स लिस्ट, ताज़ा समाचार ( मध्य प्रदेश चीफ मिनिस्टर सीखो कमाओ स्कीम  ( एमपी एम् एस के वाई }  इन हिंदी ) ( सीखा कमाओ स्कीम ) क्या है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, ऑफिसियल पोर्टल, वेबसाइट लांच, बेनेफिशरी, बेनिफिट , हेल्पलाइन नंबर।

सीखो कमाओ स्कीम मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में रहने वाले अलग अलग श्रेणी के नागरिको  के लिए एमपी सरकार समय समय पर विभिन्न कल्याणकारी  स्कीम लांच करती रहती है |  हालाँकि गवर्नमेंट ने अब किसी नई स्कीम को लांच नहीं किया है, लकिन गवर्नमेंट ने  मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई स्कीम के नाम को चेंज कर दिया है और अब इस स्कीम को मध्य प्रदेश सीखो कमाओ स्कीम के नाम से जाना जावेगा | इस स्कीम का अंतर्गत  गवर्नमेंट मुख्य  तौर  पर मध्य प्रदेश के पढ़े  लिखे और बेरोजगार युवाओ पर फोकस कर रही है | इस आर्टिकल में विस्तार से जानते है कि  मुख्य मंत्री सीखो कमाओ स्कीम क्या है और सीखो कमाओ स्कीम एमपी में आवेदन कैसे करें |

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ स्कीम  २०२३ ( मध्य प्रदेश चीफ मिनिस्टर सीखो कमाओ स्कीम हिंदी में )

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ स्कीम किया है

एमपी के चीफमिनिस्टर  शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा सीखो कमाओ स्कीम के सुभारम्भ एमपी स्टेट में कर दिया गया है |  सरकार के बताये अनुसार स्कीम का लाभ मध्यप्रदेश के युवाओ को दिया जावेगा | मध्य प्रदेश  के ऐसे  युवा तक निशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते है और ट्रेनिंग  के दौरान पैसा भी कामना चाहते है उन्हें आज ही इस स्कीम में आवेदन करना चाहिए | युवाओ को स्कीम के तहत मुका ट्रेड के मुताबिक ट्रेनिंग दी जावेगी और एक साल तक ट्रेनिंग  करने के लिए उन्हें सरकार के द्वारा हर महीने अलग अलग राशि में ीैसा भी दिया जावेगा | युवा चाहे तो जिस कम्पनी में टैनिंग ले रहे है उसी कंपनी में ट्रेनिंग पूरी करने का बाद नौकरी पर्पट करने के लिए भी आवेदन कर सकते है |

चीफ मिनिस्टर सीखा कमाओ स्कीम का उद्देश्य

एमपी के युवा को फ्री का प्रशिक्षण  प्राप्त को सके साथ ही प्रसिक्षण  के दौरान उन्हें आर्थिक स्थिति के चिंता नई हो उन्हें कुछ पैसा भी मिले |  इसलिए सरकार के द्वारा चेइफ़ मिनिस्टर सीखा कमाओ स्कीम को शुरू कर दिया गए है | गवर्नमेंट के द्वारा  इस  स्कीम में यह लक्ष्य रखा गया है  जब युवाओ को स्कीम के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त होगी और वो  नौकरी प्राप्त होगी और वे नौकरी प्राप्त करने में सफल होंगे तो इससे  एमपी स्टेट में बेराजगारी की दर  में काफी तेजी से कमी आवेगी साथ ही युवाओ को भी लगेगा कि सरकार वास्तव में युवाओ के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है |

चीफमिनिस्टर सीखा कमाओ स्कीम में अनुदान का वितरण

CategoryAmount
कक्षा 12 वी  पास युवाओ को प्रति महीना 8000  रुपए
आईटीआई पास के चुके युवाओ को प्रति महीने  8500  रुपए
डिप्लोमा डिग्री रखने वाले युवाओ को प्रति महीने  9000 रुपए
अधिक शिक्षा रखने वाले युवाओ को प्रति महीने 10000 रुपए

स्कीम के अंतर्गत आर्थिक सहायता  पाने के लिए प्रत्येक युवा  के पास खुद के नाम का बैंक खाता होना चाहिए, क्यूंकि सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम के अंतर्गत युवाओ को स्कीम का पैसा देगी |

स्कीम के लाभ एवं विशेताएं

  1. जान ले कि  एमपी सरकार के द्वारा पहले जो मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई स्कीम था उसके नाम को ही बदल के सीखा कमाओ स्कीम रखा गया है |
  2. सरकार के नोटिफिकेशन के हिसाब से इस स्कीम के लिए पात्रता रखने वाले और लाभार्थी  के तौर पर चुने जाने वाले युवाओ को 8000 रुपए से लेकर 10000  रुपए तक आर्थिक सहायता प्रति महीने सरकार प्रदान करेगी |
  3. लाभार्थी  युवाओ को दी जाने वाली रकम में से 75 प्रतिशत राशि स्टेट गवर्नमेंट देगी और 25  प्रतिशत रकम कम्पनी द्वारा दी जावेगी |
  4. स्कीम के अंतर्गत जो भी पैसा मिलेगा, वह  सीधा  युवाओ को उनके बैंक खाते में मिलेगा |
  5. शुरुआती चरण में स्कीम के अंतर्गत 100000  युवाओ के टैनिंग  देने का लक्ष्य गवर्नमेंट का द्वारा रखा गया है | स्कीम का फायदा अधिक से अधिक युवा ले सकें इसके लिए गवर्नमेंट के द्वारा  स्कीम में आवेदन की प्रिक्रिया को भी ऑनलाइन रखा है |
  6. इस  योजना  में शामिल होने के बाद युवा जिस कम्पनी  में ट्रेनिंग हासिल  करेंगे,  गवर्नमेंट प्रयास करेगी की प्रशिक्षण  पूरी होने के पश्चात युवा को उसी कंपनी में जॉब भी  मिल जावे |
  7. स्कीम के घट युवा जब एक महीने का प्रशिक्षण पूरा कर ले तो उसके बाद उन्हें स्कीम का पैसा मिलना शुरू हो जावे |
  8. एमपी सीखो कमाओ स्कीम  का पैसा लाभार्थी युवाओ को एक वर्ष तक मिलेगा |
  9. ऐसे युवा जो इंजिनीरिंग, होटल मैनेजमेंट, बैंकिंग सेक्टर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी , चार्टर्ड अकाउंटेंट, इलेक्ट्रॉनिक, मिडिया मार्केटिंग,  आदि  फील्ड से संबंधित है उन्हें स्कीम के तहत ट्रेनिंग दी  जावेगी |

चीफ मिनिस्टर सीखा कमाओ स्कीम कोर्स सूची पीडीफ डाउनलोड

जैसे कि  हमने आपको जानकारी दी कि  इस स्कीम के तहत विभिन्न  क्षेत्रो में डाइनिंग दी जावेगी , परन्तु आप जानना चाहगे है कि  सरकार द्वारा मुख्य मंत्री सीखा कमाओ स्कीम में और कौन कौन से कोर्स कराएं जावेंगे  इसके लिए इस ऑफिसियल वेबसाइट लिंक डायरेक्ट अधिकारिक लिंक) पर क्लिक करें यहां से आपकी स्क्रीन पर कोर्स की सूची शॉ हो जावेगी |

चीफ मिनिस्टर सीखा कमाओ स्कीम में पात्रता

  1. एमपी  के मूल  निवासियों को ही इस स्कीम का लाभ मिल सकेगा |
  2. व्ही युवा स्कीम के लिए हकदार  है जुनके ीास रोजगार और नौकरी नहीं है |
  3. 18 से 29  वर्ष के बीच की उम्र के युवा इस स्कीम में आवेदन कर सकते है |
  4. स्कीम का फायदा लेने के लिए कम से कम युवा 12 वी  कक्षा पास होना जरूरी है |
  5. युवा का पास खुद के नाम का बैंक खाता  होना आवश्यक है |

चीफ मिनिस्टर सीखा कमाओ स्कीम में दस्तवेज

  1. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. समग्र  आई डी
  4. शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण 
  5. बैंक खाता  विवरण
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

सीखो कमाओ स्कीम कब चालू  होगी

प्रतिष्ठानों का पंजीयन शुरू7  जून  2023
युवाओ को पंजोयन शुरू15  जुलाई  2023
प्लेसमेंट शुरुआत31  जुलाई 2023
प्रतष्ठानो एवं राज्य सरकार के बीच अनुबंध शुरू31  जुलाई  2023
युवाओ को काम देना शुरू1  अगस्त 2023
युवाओ को पैसे मिलेंगे1  सितम्बर  से

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवाओं के आवेदन शुरू

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत राज्य के युवाओं के लिए 15 जून से आवेदन शुरू हो रहे थे. किंतु पोर्टल तैयार नहीं होने की वजह से इस योजना में रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ गई थी. जोकि लाभार्थी के आवेदन 25 जून से शुरू होने थे, किन्तु यह प्रक्रिया 25 जून से भी शुरू नहीं हुई. हालही में खबर आई है कि यह योजना 4 जुलाई से शुरू होने वाली है. इसी दिन से ही युवा इसमें आवेदन कर सकेंगे. यदि आप इस योजना के लाभार्थी है और इसके लिए पात्र हैं तो आप 4 जुलाई दिन मंगलवार से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 15 जुलाई तक का समय दिया जायेगा| 

नया अपडेट आवेदन अब 15 जुलाई से होंगे शुरू

हालही में योजना में अधिकारिक पोर्टल में यह जानकारी दी जा रही है कि इस योजना में युवाओं के लिए पंजीकरण की सुविधा 15 जुलाई से शुरू हुई. इसलिए अभी युवाओं को थोडा और इंतजार करने की आवश्यकता है.

फ्री लैपटॉप योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार 12वीं छात्रों को 25,000 रूपये लैपटॉप खरीदने के लिए दे रही है.

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीयन के लिए मध्यप्रदेश का युवा पोर्टल http://yuvaportal.mp.gov.in/ बनाया गया हैं, जिस पर पंजीयन करके आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. किन्तु हालही में संबंधित विभाग द्वारा इसके लिए नई अधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ शुरू की गई है. जिस पर आप अभ्यर्थी पंजीयन में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का पंजीयन फॉर्म (Seekho Kamao Yojana Registration Form)

इस योजना के लिए आपको एप्लीकेशन ऑनलाइन ही देना होगा. इस योजना के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म मध्य प्रदेश गवर्नमेंट की ऑफिसियल साइट जो सीखो कमाओ योजना के लिए है वहां जाकर आपको भरना होगा। कैसे भरना है ये प्रक्रिया हमने आगे दी हुए है

रुक जाना नहीं योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार 10वीं एवं 12वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को दोबारा परीक्षा देने का मौका दे रही है.

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration)

  • मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है, जिसका लिंक आर्टिकल में दिया गया है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको अभ्यर्थी पंजीयन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको थोड़ा नीचे आना है और यहां पर ‘मैं इस योजना की पात्रता रखती / रखता हूँ’ को टिक करना है. और आगे बढ़े बटन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको अगले पेज में अपनी समग्र आईडी डालना है, यदि आपके पास आपकी समग्र आईडी नहीं है तो आप इसमें पंजीयन नहीं कर पाएंगे. इसके लिए पहले आपको अपनी समग्र आईडी बनानी होगी.
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड इंटर करके ‘सत्यापित करें’ वाली बटन पर क्लिक कर देना है. इससे आपका मोबाइल नंबर भी सत्यापित हो जायेगा.
  • जैसे ही आप सत्यापन कर लेंगे इसके बाद आपकी समग्र आईडी से स्वयं ही जानकारी वहां प्रदर्शित हो जाएगी. आपको बस उसे एक बार चेक करके सबमिट बटन पर Click कर देना है.

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल

  • जब आप पंजीयन की प्रक्रिया को पूरी कर लेंगे तब यूज़रआईडी एवं Password  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से आ जायेगा. जिससे आप पोर्टल में लॉग इन कर सकते हैं.
  • Registration  पूरा होने के बाद आपको इसमें लॉग इन करना होगा, लॉग इन करने के बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी.
  • यहां पर आपसे आपकी शैक्षणिक योग्यता एवं जरुरी दस्तावेजों की जानकारी मांगी जाएगी जिसे भरकर एवं दस्तावेजों की स्कैन करके उसमें संलग्न कर आप इस Scheme  के लाभार्थी बन जायेंगे.
  • इसके बाद आपको अपनी पसंद का Course /Training  के लिए स्थान का चयन कर लेना है|

Leave a Comment