प्रधान म्नत्री विश्वकर्मा स्कीम 2023 लांच किया गया
प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी ने कारीगरों और कामगारों को 13 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी ( विश्वकर्मा स्कीम )
- विश्वकर्मा स्कीम के तहत लाभार्थियों को 15000 रुपए का टूलकिट प्रदान किया जावेगा | इसके बारे में स्कीम लांच करने का पश्चात अपने स्पीच में पीएम मोदी ने बताया है |
- इसके अतरिक्त लाभार्थियों को 500 रुपए का प्रतिदिन का स्टाईफण्ड भी दिया जावेगा और आधार भूत कौशल प्रशिक्षण भी दिया जावेगा |
- विश्वकर्मा योजना पर 13000 करोड़ रुपए खर्च किये जावेंगे, जिसका फायदा इससे जुड़ने वाले लाभार्थियों को मिलता नजर आता है |
- विश्वकर्मा स्कीम में पहली दहफ़ा में 18 पारम्परिक व्यापारों को शामिल किया जाना है | इस योजना के तहत जुड़ने वाले लोगों को दो तरह की स्किल ट्रेनिंग होगी इसमें पहली बेसिक और दूरी एडवांस ट्रेनिंग शामिल है।
सितम्बर 17 , 2023 टाइम 3.15
- 500 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा
- औजारों के लिए 15000 रुपए एडवांस में मिलेंगे
- बिना सिकौरिटी 1 लाख रुपए कर्ज मिलना है जिसे 18 महीने में वापस करना होगा और आगे आप और ज्यादा ीैसे ले सकते है |
- इंसटीवे जैसे सुविद्या लाभार्थियों को मिलनी है |
आवेदन के समय इन धस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नुबेर
- बैंक अकाउंट पासबुक
आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें
यदि आप इस पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए ये जानना आवश्यक है कि आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा हो|
जो लोग पात्र योजना के लिए है उनकी सूची निचे दी गई है
- धोबी
- नाई
- मालाकार
- ताला बनाने वाले
- दर्जी
- अस्त्रकार
- मूर्तिकार
- राजमिस्त्री
- पथर तोड़ने वाले
- मोची /जूता बनाने वाले कारीगर
- गुड़िया और खिलौना निर्माता
- नाव निर्माता
- हथोड़ा और टूल किट निर्माता
- फिशिंग नेट निर्माता
- टोकरी / झाड़ू / चटाई बनाने वाले
जिन लाभार्थियों को आज प्रमाण पत्र दिया गया है ( यशोभूमि कन्वेंशन सेण्टर में जिनकी संख्या 18 है प्र्धानमंत्री मोदी ने क्लिक करवाई तश्र्वीर |
विश्वकर्मा योजना के लिए किस तरह आवेदन कर सकते है ?
यदि आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करना चाहते है इसके लिए आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जा सकते है कुछ दस्तावेजों की मदद से आवेदन कर सकते है |
इस विषय में योजना की सारी जानकारी कहां मिलेगी
यदि आप भी विश्वकर्मा योजना से जुड़ने चाहगे है या इसके बारे में जानना चाहते है तो आप प्राइम मिनिस्टर विश्वकर्मा स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट
pmvishwakarma.gov.in पर जा सकते हैं।
18 विश्वकर्माऔ को स्कीम का प्रमाण पत्र दिया गया
प्राइम मिनिस्टर नरेंदर मोदी ने 18 विश्वकर्माऔ को प्रमाण पत्र दिया | इसमें छोटी नाव बनाने वाले, कारपेंटर, कृपाण बनने वाले, लौहार, धरमल और टूल किट बनाने वाले, ताला बनने वाले, कुम्हार, मूर्तिकार , सुनार , मोची , मिस्त्री, कौकरी बनांने वाले, खिलोने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले, दरजी, कारीगर शामिल थे |
इस योजना पर 13 हजार करोड़ रुपए का फण्ड बनेगा
पारम्परिक काम करने वालो को लाभ होगा
बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी जावेगी
5 फीसदी की दर से लोन मिलेगा
3 लाख रुए तक का लोन मिलेगा
कारोबार योजना में 18 प्रकार के कारीगर शामिल किये गए है
शिल्पकारों और कारीगरों को लाभ मिलेगा