यूपी बोर्ड परिणाम 2021 कब आएगा – Uttar Pradesh बोर्ड इंटरमीडिएट और हाई स्कूल का नतीजा देखने के लिए यहां क्लिक करें upresults.nic.in
Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad Exam 2021 CANCELLED:
कोरोना महामारी की बढ़ोतरी को देखते हुआ उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है |इससे पहले यूपी सरकार ने दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी थी | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अगुवाई में हुई बैठक के पश्चात यह फैसला लिया गया है कक्षा बारहवीं की परीक्षा को भी रद्द किया जावे | इस से पहले सीबीएसई और आईसीसी की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी | यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 26,09,501 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं|
ताज़ा समाचार – उत्तरप्रदेश में 15 अप्रैल से होने वाले पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा स्थगित किये गया है उत्तर प्रदेश चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा की समयसारिणी अनुसार दसवीं और बारहवीं के परीक्षा 8 मई 2021 से शुरू होंगे | हाई स्कूल की परीक्षाएं 25 मई 2021 तक चलेंगी, जबकि इंटर की परीक्षा 28 मई 2021 को समाप्त होंगी |
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम 2021
अभी ताजा जानकारी इलाहबाद बोर्ड उत्तर प्रदेश ने जारी की है,कि उत्तर प्रदेश इलाहबाद बोर्ड की कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं का नतीजा जारी करने की तिथि तय कर दी गई है| उत्तर प्रदेश शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने ब्यान जारी किया है की उत्तर प्रदेश परीक्षा बोर्ड का नतीजा ( दसवीं और बारहवीं ) का अप्रैल माह में अभी भी घोषित किया जा सकता है| उत्तर प्रदेश बोर्ड में विद्यार्थियों की संख्या इस बार लगभग 67 लाख रही है मेरे कहने का मतलब यह है की बोर्ड की परीक्षा में 67 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया है| परीक्षा देने वाले 67 लाख विद्यार्थियों में से लगभग दस लाख विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं|
उत्तर प्रदेश बोर्ड इलाहबाद हाई स्कूल (मेट्रिक /दसवीं ) परिणाम 2021
यह सर्व विदित है कि यूपी बोर्ड इलाहबाद भारत में सबसे बड़ा और पुराना बोर्ड है | उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा विद्यार्थी हाई स्कूल की परीक्षा में भाग लेते है| हर वर्ष की तरह अबकी बार भी उत्तर प्रदेश बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में कई विद्यार्थी नकल करते हुए अबकी बार भी पकड़े गए है | इस परीक्षा बोर्ड में पहले से ही फर्जीवाड़ा पकड़ में आता रहा है लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के पश्चात उत्तर प्रदेश बोर्ड में अच्छा सुधार देखने को मिला है इसी कारण इस बार कड़ी सख्ताई को देखते हुए परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या कुछ कम पायी गई है| भाजपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य में बोर्ड की परीक्षा में इस बार नकल को रोकने के लिए कड़े इंतजाम कर रखे थे जिसके कारण नकल की रुकवाट में होने का कारण कुछ सुधार हुआ है| योगी सरकार ने समय पर परीक्षा परिणाम ( दसवीं और बारहवीं के ) जारी करने की तिथि तय कर दी है| यूपी सरकार ने घोषणा की है कि इस बार मेरिट में आने वाले छात्रों का परिणाम और कॉपी उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर डाली जावेंगी ताकि सारे विद्यार्थी वेबसाइट पर अच्छी तरह से देख सकें, उत्तर पुस्तिका में किस प्रकार के उत्तर दिए गए है इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी को भी पकड़ा जा सकता है|
उत्तर प्रदेश बोर्ड बारहवीं कक्षा का नतीजा 2021 ( यूपी बोर्ड इलाहबाद इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2021 )
यूपी बोर्ड इलाहबाद द्वारा इंटरमीडिएट (बारहवीं कक्षा ) की आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस की परीक्षा फरवरी और मार्च माह में आयोजित करवाई गई है | अब उत्तर प्रदेश बोर्ड परिणाम जारी करने वाला है ( शायद अप्रैल माह के दुसरे सप्ताह में ), प्रिय विद्यार्थियों अब की बार उत्तर प्रदेश बोर्ड इलाहबाद का कक्षा बारहवीं का साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय का परिणाम एक साथ घोषित किया जावेगा| उत्तर प्रदेश बोर्ड इलाहबाद के कुछ परीक्षार्थियों ने रिजल्ट्स को लेकर हमारी टीम के सदस्यों से कुछ सवाल पूछे थे| जैसे उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा बारहवीं का परिणाम कब घोषित होगा, जब परिणाम घोषित हो जावे तो परिणाम का आसानी से देखने के लिए कौनसा तरीका अच्छा रहेगा मेरे कहने का मतलब यह है की परिणाम कैसे चेक किया जावेगा| अगर रोल नंबर गम हो जावे तो, उत्तर प्रदेश बोर्ड इलाहबाद कक्षा बारहवीं की मेरिट लिस्ट कब तक आवेगी, उत्तर प्रदेश बोर्ड इलाहबाद की कॉपी दोबारा जाँच करवानी हो तो क्या तरीका है, उत्तर प्रदेश बोर्ड में कितने परीक्षार्थी फेल और कितने पास हुए है|
उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड रिजल्ट 2021
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस साल दसवीं और बारहवीं बोर्ड के नतीजे पिछले साल की अपेक्षा थोड़ा विलम्ब से घोषित करेगा| इलाहबाद बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित करने की तिथि अभी जारी नहीं की है परन्तु समाचारो के मुताबिक नतीजे अप्रैल /मई माह में जारी किये जा सकते है| उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की नतीजा ऑनलाइन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upresults.in या हमारी वेबसाइट www.sikkimuniversity.in पर जारी किये जा सकते है| इसके अतरिक्त आप हमारे इस वेब पेज पर दिया गए सीधा लिंक के माध्यम से भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद के परिणाम जाँच सकते है| उत्तर प्रदेश बोर्ड इलाहबाद की हाई स्कूल की परीक्षा फरवरी 18, 2021 से मार्च 03, 2021 तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी 18, 2021 से मार्च 06, 2021 तक आयोजित की गई थी| परीक्षा समाप्त होने का पश्चात से ही विद्यार्थियों को अपने नतीजे का इन्तजार है| यदि आप उत्तर प्रदेश बोर्ड से जुडी ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.sikkimuniversity.in वेब पोर्टल के सम्पर्क में रहिये|
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहबाद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परिणाम कैसे चेक करें?
- सबसे पहले परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें (upmsp.edu.in/ upresults.nic.in)
- आधिकारिक वेबसाइट खुलने के पश्चात विद्यार्थी परीक्षा फल वाले लिंक पर क्लिक करें
- अब परीक्षार्थी कौनसी परीक्षा की नतीजा देखना चाहता है दसवीं या बारहवीं किसी एक पर क्लिक करें ( जिस कक्षा का परिणाम आप देखना चाहते है)
- विद्यार्थी अब परीक्षा वर्ष 2021 चुने
- विद्यार्थी इस जगह पर अपना रोल नंबर डाले सुरक्षा कोड डाले
- अब विद्यार्थी को व्यू (चेक ) परिणाम पर क्लिक करना होगा
- अब विद्यार्थी का सामने उसका परिणाम होगा
Main Official Websites of UP Board, इलाहबाद (www.upmsp.edu.in/ www.upresults.nic.in)
Uttar Pradesh Board High School and Intermediate (10th and 12th) Result 2021 जिला अनुसार
- Allahabad
- Agra
- Amroha (JP Nagar)
- Aligarh
- Ambedkar Nagar
- Amethi (Chatrapati Sahuji Maharaj Nagar)
- Auraiya
- Baghpat
- Azamgarh
- Bahraich
- Ballia
- Banda
- Balrampur
- Basti
- Bareilly
- Barabanki
- Bijnor
- Budaun
- Bhadohi
- Bulandshahr
- Chandauli
- Chitrakoot
- Deoria
- Etah
- Fatehpur
- Faizabad
- Etawah
- Farrukhabad
- Gautam Buddha Nagar
- Firozabad
- Ghazipur
- Ghaziabad
- Gonda
- Gorakhpur
- Hamirpur
- Hapur (Panchsheel Nagar)
- Jaunpur
- Hardoi
- Jalaun
- Hathras
- Jhansi
- Kanpur (Dehat)
- Kannauj
- Kanpur Nagar
- Kanshiram Nagar ( Kasgani)
- Kushinagar (Padrauna)
- Kaushambi
- Lakhnimpur – Kheri
- Lalitpur
- Maharajganj
- Lucknow
- Mahoba
- Manipuri
- Mathura
- Meerut
- Mau
- Mirzapur
- Moradabad
- Muzaffarnagar
- Pilibhit
- Pratapgarh
- Sirtapur
- Siddharth Nagar
- Shravasti
- Shamali (Prabuddh Nagar)
- Shahjahanpur
- Sant Kabir Nagar
- Sambhal (Bhim Nagar)
- Rampur
- RaeBareli
- Sonbhadra
- Unnao
- Varanasi
- Sultanpur