राजस्थान फायर सर्विसेज परीक्षा सिलेबस 2021
राजस्थान फायरमैन परीक्षा के प्रश्न पत्र , परीक्षा का समय सीमा, अंक, अधिकतम अंक, परीक्षा में आने वाली शैक्षिणक योग्यता कक्षा दसवीं के आधार पर विषय, प्रश्नपत्र , सामान्य हिंदी , सामान्य ज्ञान, राजस्थान का भूगोल, समसामयिक विषय, राजस्थान राज्य की प्रशासनिक एवं राजनितिक व्यवस्था, जनरल इंग्लिश, मैथमेटिक्स, राजस्थान राज्य की कला व् संस्कृति साहित्य, इतिहास, परम्पराएं एवं विरासत| राजस्थान फायरमैन कोर्स पाठ्यक्रम विवरण विषयवार निचे दिया गया है |
राजस्थान फायरमैन परीक्षा पाठ्यक्रम
परीक्षा 2 घंटे की होगी (परीक्षा का समय २.०० घंटे होगा )
पार्ट ए सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य इंग्लिश, गणित (शैक्षणिक योग्यता मेट्रिक के आधार पर ) | 40 |
पार्ट बी फायरमैन कोर्स कंटेंट्स | 80 |
कुल | 120 मार्क्स |
राजस्थान फायरमैन परीक्षा योजना 2021 -2022
राजस्थान फायरमैन सर्विस परीक्षा पाठ्यक्रम 2021 – राजस्थान फायरमैन परीक्षा प्रश्न पत्र, अंक, अधिकतम अंक, परीक्षा समय सारिणी, समय सीमा, सब्जेक्ट्स प्रश्न पत्र आधारित क्वालिफिकेशन दसवीं परीक्षा पास, राजस्थान हिस्ट्री, जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स , जनरल हिंदी, राजस्थान का भूगोल, राजस्थान की प्रसाशनिक और राजनितिक व्यवस्था, जनरल इंग्लिश, गणित, फिजिकल टेस्ट सिलेबस फायरमैन कोर्स कंटेंट सिलेबस विवरण विषयवार इस आर्टिकल में निचे दिए गए है |
सामान्य ज्ञान ( जनरल नॉलेज ) ( 20 अंक )
समसायिक मामले (संबंध ) राष्ट्रिय एवं प्रादेशिक, स्तर की प्रमुख घटनाये एवं मुद्दे तथा संबंधित संगठन एवं संस्थाए
राजस्थान का भूगोल
- राजस्थान राज्य का भौगोलिक परिचय कृषि एवं पशुपालन, राज्य की प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं अपवाह तंत्र
- खान एम् खनिज सम्पदायें वन और वन्य जीव
- अपवाह तंत्र
- राजस्थान की कला व् संस्कृति साहित्य परम्पराये एवं विरासत
- प्रमुख ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
- राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की परमखित कृतिया , क्षेत्रीय बोलिया राजस्थान की प्रमुख चित्रकलाये एवं शैलिया और हस्त शिल्प
- राजस्थान के प्रमुख राजवंश, उनकी उपलब्धिया एवं मुगल राजपूत
- लोकनृत्य, त्यौहार, मेले, लोक संगीत, वाध्ययंत्र एवं आभूषण राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी -देवताये
राजस्थान राज्य की राजनितिक और प्रसासनिक व्यवस्था
- राज्य निर्वाजन आयोग
- राज्य सूचना आयोग
- राज्य मानवाधिकार आयोग
- स्थानीय नगरीय स्वशासन
गणित ( ५ अंक )
- अनुपात समानुपात
- सरल ब्याज
- लाभ हानि
- साझा
- प्रतिशतता
- औसत
सामान्य हिंदी ( १० अंक )
- संधि और संधि विच्छेद
- उपसर्ग प्रत्यय पर्यावाची शब्द
- विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
- सामसिक पदों की रचना और समास-विग्रह
- सरल, सयुंक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों के हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में रूपांतरण
General English (5 marks)
- Voice – Active & Passive
- Narration- Direct and Indirect
- Use of Article of determiners
Part B
फायरमैन पाठ्यक्रम सामग्री ( 80 अंक )
- केमिस्ट्री ऑफ़ फायर
- आग की रोकथाम और अग्नि सुरक्षा
- फायर फिक्स फायर फाइटिंग इंस्टालेशन
- हौज़ और हौज़ फिटिंग
- वेंटिलेशन प्रणाली
- अग्नि शमन यंत्र
- बचाव और निस्तारण
- विद्युत से आग के खतरे
- आग का प्रकार
- आग बुझाने वाला मिडिया ( पानी, फोम, सीओ 2, डीसीपी, वाटर मिक्स, होलोन अल्टरनेटिव )
- स्वाश यंत्र और एयरलाइन सिस्टम
- वाटर बेस सिस्टम ( पंप, हाइड्रेड, वाटर रैली)
- मूव एबल फेयर एप्लायंस
- ग्रामीण और शहरी आग
- आगजनी
- अग्नि शमन सेवा और प्रशासन
- रस्सा और रस्सी फायर ड्रिल, अग्नि अभ्यास
- भवनों का वर्गीकरण और आग से बचाव के तरीक़े
- भारतीय मानक
- प्राथमिक चिकित्सा
- अग्नि शमन परिभाषा
- दुर्घटना स्थल के कार्य
- सभी उपकरणों के निरीक्षण और रख रखाव परीक्षण
- वॉचरूम और नियंत्रण प्रिक्रिया