राजस्थान बोर्ड अजमेर 10वीं एंड 12वीं रिजल्ट मार्च 2019 – राजस्थान दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट देखें

राजस्थान बोर्ड अजमेर 10वीं एंड 12वीं रिजल्ट मार्च 2019 – राजस्थान दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट देखें

राजस्थान बोर्ड, अजमेर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट 2019 

राजस्थान बोर्ड अजमेर 10वीं एंड 12वीं रिजल्ट मार्च 2019 - राजस्थान दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट देखें 1जो छात्र और छात्राएं  इस वर्ष  राजस्थान  बोर्ड, अजमेर  से बोर्ड की पीरक्षा देने वाला है, उन सब विद्यार्थियों को  बता दें कि  राजस्थान बोर्ड द्वारा  दसवीं और बारहवीं कक्षा की समय सारिणी जारी पहले ही जारी हो चुकी है | अजमेर बोर्ड  की मैट्रिक की पीरक्षा 14  मार्च 2019 से शुरू हो चुकी है, और अजमेर बॉर्ड की पीरक्षा 27  मार्च को समाप्त होनी है | राजस्थान बोर्ड अजमेर  की बारहवीं  की परीक्षा  7  मार्च 2019  से शुरू हो चुकी है, और  2  अप्रैल  2019  को समाप्त होनी है | बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन  राजस्थान, अजमेर  परीक्षा होने का कुछ दिन बाद विद्यार्थियों  के परिणाम जारी कर दिएजावेंगे | अजमेर बोर्ड के द्वारा ही विद्यार्थियों  के सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी  का नतीजे  जारी किये जाता है | विद्यार्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे|  इसके अतरिक्त  विद्यार्थी  इस पेज से भी 10वीं और 12वीं परिणाम 2019 देख सकेंगे|  राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2019 से जुड़ी ज्यादा  जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं|

राजस्थान बोर्ड बारे

बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन  राजस्थान, अजमेर आरबीएसई का मुख्य कार्य राज्य की शिक्षा प्रणाली को संभालना है|  राजस्थान बोर्ड का मुख्यालय अजमेर सिटी  में स्थित है|  राजस्थान  बोर्ड अजमेर यह  भी देखता है कि छात्रों को अच्छे से शिक्षा दी जा रही है या नहीं और परीक्षा कराने के साथ साथ बाकी गतिविधियों पर भी नजर  रखता है|

राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी  परिणाम 2019

बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान  की परीक्षा  होने का पश्चात  विद्यार्थियों  के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जावेंगे|  जो विद्यार्थी इस वर्ष राजस्थान बोर्ड से परीक्षा देंगे वो विद्यार्थी इस पेज से अपना परिणाम देख सकेंगे | प्रिय विद्यार्थियों आप इस पेज से दोनों कक्षाओं के परिणाम देख सकेंगे |   राजस्थान बोर्ड, अजमेर  परिणाम / रिजल्ट 2019 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई सारिणी देख सकते हैं।

राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी  परिणाम 2019  की महत्तवपूर्ण तारीखें

कार्यक्रमतारीखें
सेकेंडरी की परीक्षा शुरू होने की तिथि14  मार्च 2019
सेकेंडरी  की पीरक्षा समाप्त होने की तिथि27 मार्च 2019
परिणाम जारी होने की तिथिघोषित की जावेगी
सीनियर सेकेंडरी की पीरक्षा शुरू होने की तारीख7  मार्च 2019
सीनियर सेकेंडरी की पीरक्षा समाप्त होने की तिथि2 अप्रैल 2019
12  कक्षा का परिणाम जारी होने की तिथिघोषित की जावेगी

दसवीं कक्षा परिणाम 

बारहवीं कक्षा परिणाम 

बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर  बोर्ड दसवीं और बारहवीं का नतीजा कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर का नतीजा  rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जारी किया जाता है|  राजस्थान बोर्ड परिणाम  2019 जारी होने पर विद्यार्थी सहज से ही  अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे|  छात्र  एवं छात्राएं  नीचे से दोनों कक्षा  ( मैट्रिक और सीनियर सेकेंडरी )के रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स देख सकते हैं|

  1. बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर  परिणाम 2019  डाउनलोड करने कस लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा   rajeduboard.rajasthan.gov.in
  2. इसके पश्चात  विद्यार्थियों  के सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जावेगा |
  3. होम पेज पर राइट साइड पर न्यूज़ अपडेट का कॉलम नजर आवेगा |
  4. उस कॉलम में विद्यार्थियों को परिणाम 2019 का लिंक मिलेगा |
  5. विद्याथियो को उस लिंक पर क्लिक करना है और लिंक क्लिक होने पर विद्यार्थी rajresults.nic.in पेज पर पहुंच जाएंगे|
  6. विद्यार्थियों  को सामने 10 वीं  और 12 वीं  2019  परिणाम का ऑप्शन आएगा |
  7. छात्र एवं छात्राओं  के जिस कक्षा का नतीजा  देखना है उसी कक्षा के लिंक पर क्लिक करें |
  8. ऑप्शन  पर क्लिक करने के पश्चात  विद्यार्थियों  को अपना रोल नंबर डालना है |
  9. रोल नंबर डालने के पश्चात विद्यार्थियों  को सबमिट बटन दबाना है |
  10. सारी  जानकारी को सबमिट करने के पश्चात  विद्यार्थियों कस सामने राजस्थान बोर्ड का परिणाम 2019  होगा, विद्यार्थी अपना परिणाम डाउनलोड  कर  ले सकते है |

Official Website: CLICK HERE 


Leave a Comment