राजस्थान बोर्ड 12th आर्ट्स रिजल्ट 2020 – जारी हुआ RBSE 12वीं Arts नतीजा 2020

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर कक्षा बारहवीं आर्ट्स नतीजा 2020 जल्द घोषित किया जावेगा | मित्रों  01  जून 2020  को  बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर  कक्षा 12 वीं  आर्ट्स रिजल्ट, राजस्थान  बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट  rajresults.nic.in पर जारी किया जायेगा| विद्यार्थियों को बता दें कि  बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर क्लास 12 वीं  आर्ट्स और साइंस   का परिणाम मई मास में घोषित किया गया था | राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर  दसवीं और बारहवीं  कक्षा की परीक्षा मार्च 2020  में शुरू होती है |  अजमेर बोर्ड की परीक्षा परिणाम  विद्यार्थियों के कूल अंक और प्रत्येक विषय में प्राप्त अंको को बताता है | विज्ञानं के पश्चात अब कला प्रभाग   के नतीजे का नंबर है | विद्यार्थियों के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आर्ट्स नतीजा 1  जून 2020  को घोषित किया जावेगा|  राजस्थान बोर्ड, अजमेर जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करेगा | इस वर्ष करीब 5,40,260  बच्चे  बारहवीं आर्ट्स परीक्षा में शामिल हुए थे| जो विद्यार्थी इस साल 2019  में राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन  कक्षा 12 वीं  आर्ट्स  परीक्षा में शामिल हुए है वो इस पेज से राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन  कक्षा बारहवीं का नतीजा 2020 देख सकते है |

राजस्थान बोर्ड 12th आर्ट्स रिजल्ट 2020 - जारी हुआ RBSE 12वीं Arts नतीजा 2020 1

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12  आर्ट्स परिणाम  2020

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर बारहवीं कक्षा  आर्ट्स स्ट्रीम परिणाम 2020  बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट  पर बहुत जल्द जारी कर दिया जावेगा | राजस्स्थान राज्य में 5,40, 260  परीक्षार्थी इस साल आर्ट्स बोर्ड की परीक्षा में शमिल हुए है | इन सब विद्यार्थियों का इंतजार अब जल्द समाप्त होने वाला है | परीक्षार्थी नीचे  दी गई लिंक से अपना बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर से अपना राजस्थान कक्षा 12  परीक्षा  परिणाम  2020  देख सकते है |

RBSE 12th  Science & Commerce Result 2020

बारहवीं बोर्ड परिणाम 2019तिथि
12 वीं  कक्षा राजस्थान बोर्ड  परीक्षा शुरू होने की तिथि7 मार्च 2020
12 वीं  कक्षा राजस्थान बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने की तिथि2  अप्रैल 2020
12 वीं  कक्षा राजस्थान बोर्ड का परिणाम जारी होने की तिथिजून 2020

नतीजा – राजस्स्थान बोर्ड क्लास बारहवीं आर्ट्स नतीजा 2020 यहॉँ  क्लिक करें 

Official Website  www.rajresults.nic.in

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर बारहवीं  बोर्ड की परीक्षा का नतीजा कैसे जांच करें ?

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी  एजुकेशन, अजमेर  क्लास बारहवीं आर्ट्स की परीक्षा में शामिल होने वाले वद्यार्थी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट   www.rajeduboard.rajasthan.gov.in या www.rajresults.nic.in पर जाकर अपना नतीजा  देख सकते हैं,छात्र एवं छात्राओं को अपना परिणाम देखने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने  होंगे,  सबसे पहले छात्रों को वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा, प्रिय विद्यार्थियों आपको परिणाम /नतीजे  की जांच के लिए यहां उप्ब्लब्ध कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा जो  इस प्रकार है :-

  • पहले विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा|
  •  राजस्थान बोर्ड क्लास बारहवीं  आर्ट्स नतीजा 2020  की जांच के लिए जरूरी  सारी  जानकारी रोल नंबर या नाम  भरें |
  • इस सारी   जानकारी को भरने का पश्चात, नतीजा स्क्रीन पर प्रदर्शित   किया जावेगा|
  • अपने नतीजे की जांच करें और डाउनलोड करें और भविष्य के लिए नतीजे की एक हार्ड कॉपी  ले लें |

Official WebsiteCLICK HERE 


Leave a Comment