Shaladarpan login, Shaladarpan School Login, Shala Darpan Portal, Shaladarpan login shala darpan Rajasthan Shala Darpan Portal शाला दर्पण राजस्थान, राजस्थान शाला दर्पण लॉगइन व् रजिस्ट्रेशन at www.rajshaladarpan.nic.in portal.
Shala Darpan Rajasthan – शाला दर्पण राजस्थान भारत ससरकर के मानव संशाधन विकास मंत्रालय का एक कार्यक्रम है जो सरकारी ैरु सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के माता पिता को मोबाइल एक्सेस करने के लिए है| शाला दर्पण एक वेबसाइट है जो राजस्थान सरकारी Education Department द्वारा शुरू किया गया है| इस आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य के लोग अपने बच्चे की प्रगति के अपडेट को देख सकते है| इस वेब पोर्टल पर आपको शाला दर्पण स्कूल लॉगइन, टीचर, स्टाफ, विद्यार्थी विवरण और राजस्थान शिक्षा विभाग से संबंध रखने वाले सभी विभाग और संस्थाओ की जानकारी उपलब्ध है| आज हम आपको अपने इस लेख का माध्यम से शाला दर्पण राजस्थान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहा है| आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें|
Shala Darpan Rajasthan
In the present era of information Technology, Information Management is an essential component for the operation and up-gradation of any organization. Shala Darpan is a dynamic database Management Portal, where details about all Government Schools and Education Offices are kept online and updated as a continuous process. In this portal, Live Data is compiled in connection with Primary And Secondary Education students, schools, and academic and non-academic staff.
शाला दर्पण का उद्देश्य
राजस्थान शाला दर्पण ऑनलाइन पोर्टल के जरिये राजस्थान के नागरिको को बच्चों की शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों, अध्यापको, स्टाफ से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध यह पोरल प्राइमरी, सेकेंडरी एजुकेशन के सभी स्कूल्ज, विद्यार्थी, एकेडेमिक्स आदि का पूरा डेटा लाइव होता है और राजस्थान के नागरिक कहि से भी कभी भी सरदकारी विभाग द्वारा ओपन किया जा सकता है| राजस्थान शाला दर्पण के जरिये सूचना प्रौद्योगिकी को शिक्षा के साथ जोड़कर और बेहतर बनाना | इस ऑनलाइन वेब पोर्टल के शुरू होने से राज्य के सभी नागरिको को अपने बच्चो की शिक्षा के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी|
शाला दर्पण
जो अध्यापक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ा रहा है वह विभाग द्वारा ही नियक्त है या नहीं इसकी जानकारी भी ली जा सकेगी| माध्यमिक शिक्षा विभाग अब प्रत्येक कार्मिक की फोटो भी शाला दर्पण की पोर्टल पर अपलोड कर रहा है| विभाग की जरूरी गतिविधियों की सूचनाएं, राजकीय आदेश अब स्कूल के लॉगिन में ही उपलब्ध करवाया जा रहा है| एनआईसी राजस्थान के तकनिकी सहयोग से बन रहे इस Online पोर्टल मे पहले विद्यालय वार स्वीकृत पद विषय सहित, की प्रविष्टि की गयी एवं तत्पश्चात् इन स्वीकृत पदों के विरुद्ध लगे सभी कार्मिकों का विवरण एकत्रित किया गया है, जो की अपने आप में एक नवाचारी एवं अभिनव प्रयास है |
Gyan Sankalp Portal
- राजस्थान शाला दर्पण के पोर्टल पर दूसरी वेबसाइट के भी लिंक दिए गया है जैसे संकल्प पोर्टल |
- शाला दर्पण पोर्टल पर इंडिविजुअल और कोर्पोरेटर्स के द्वारा डोनेट करने की व्यवस्था की गयी है|
- पोर्टल का द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार स्कूलों के लिए फण्ड की व्यवस्था करते है|
- पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल पर जाना होगा|
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जावेगा इस होम पेज पर आपको ज्ञान संकल्प पोर्टल पर क्लिक करना होगा|
- ऑप्शन पर क्लिक करने का पश्चात आप का ज्ञान संकल्प पोर्टल ओपन हो जावेगा|
- इस पोर्टल पर आपको इंडिविजुअल डोनर्स पर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन करके किसी भी स्कूल के लिए डोनेशन की व्वयवस्था कर सकते है|
- इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने रेजिस्ट्रेटों फॉर्म ओपन हो जावेगा |
- शाला दर्पण – कॉपोरेट डोनर्स
- यह व्यवस्थित Online प्लेटफार्म है इसमें रजिस्ट्रेशन करके किसी भी स्कूल के लिए या स्कूल के बेहतर शिक्षा के लिए डोनेशन की व्यवस्था करते है |
Shala Darpna Rajasthan web portal पर उपलब्ध सुविधाएं
- स्कूल सर्च करने की प्रक्रिया
- स्कूल की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- विद्यार्थी की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- स्टाफ की रिपोर्ट देखने की प्रकिर्या
- योजना सर्च करने की प्रक्रिया
- सुझाव देने की प्रक्रिया
- प्रयास 2020
- नो योर स्कूल एन आई सी इस डी आई डी
- स्टाफ डिटेल जाने की प्रक्रिया
- स्टाफ लॉगइन
- ट्रांसफर शेडूल
Shala Darpan राजस्थान Statistics
स्कूल्ज: 65985
विद्यार्थी: 7677947
स्टाफ: 425310
शाला दर्पण Rajasthan के लाभ
- शाला दर्पण योजना राजस्थान के लाभ सारे नागरिक उठा सकते है जो अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में बेहतर शिक्षा देना चाहते है|
- गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा के द्वारा शिक्षा और सरकारी स्कूलों संबंधित सभी जानकारियों को राज्य के नागरिको के लिए पारदर्शिता के साथ शुरू किया गया है |
- शाला दर्पण राजस्थान वेब पोर्टल पर शिक्षा से संबंधित सभी विभाग के डेटाबेस को मैनेज किया गया है|
- राज्य के नागरिक इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्कूल के सभी कर्मचारियों और श्क़्श कार्यालय की सारी जानकारी भी कही से भी कभी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है |
- सबसे बड़ी बात यह है कि इस योजना से राज्य का नागरिको के समय की बचत होगी |
शाला दर्पण योजना राजस्थान स्कूल लॉगिन कैसे करे?
- सबसे पहले आवेदक को शाला दर्पण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आधिकारिक वेबसाइट पर जाने का पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जावेगा|
- होम पेज पर आपको लॉगइन का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| ऑप्शन पर क्लिक करने का पश्चात आपके सामने अगला पेज खुल जावेगा|
- इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा | इस फॉर्म में आपको यूजरनाम ,पासवर्ड , कैप्चा कोड आदि भरना होगा | इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा |
- इस तरह से आप सीधे लॉग इन करके शाला दर्पण में अपने विद्यालय सम्बन्धित कार्य प्राप्त कर सकते है |
- Helpline Number- +911412700872, 01412711964
- Email Id- rmsaccr@gmail.com , rajssashaladarshan@gmail.com