Indane Gas बुकिंग Indaner Gas Cylinder Booking कैसे करें गैस की बुकिंग

इंडेन गैस सिलिंडर  बुकिंग वाया एसएमएस, इंडने गैस सिलिंडर बुकिंग फ़ोन नंबर, इंडेन गैस सिलेन्डर बुकिंग हेल्पलाइन नंबर, इंडने गैस बुकिंग मोबाइल ऍप  इंडेन गैस बुकिंग हेल्पलाइन फ़ोन नंबर के जानकारी आप को इस लेख में प्रदान की जावेगी|  इंडेन गैस बुकिंग की सुविधा अब ऑनलाइन मोड में घर बैठे उपलब्ध हो जाती है| आज के समय में तेजी से डिजिटल होते युग में प्रतीक काम को घर बैठे पूरा किया जा सकता है|

इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने इंडेन गैस सिलिंडर  बुकिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है | डिजिटल मोड में गैस सिलिंडर  बुकिंग की प्रक्रिया के पूरा होने जाने से नागरिको को सुविधा हुए है| आप इंडेन की ऑफिसियल वेबसाइट, फ़ोन करके तथा एसएमएस  और मोबाइल एप के माध्यम से भी एलपीजी गैस बुकिंग की प्रकिर्या को पूरा कर सकते है|

इस आर्टिक्ल में हम आपको अनेक प्रकार माध्यमों से इंडेन गैस सिलिंडर बुकिंग की विस्तृत जानकारी तथा ऑनलाइन गैस बुक चेक करने के चरणों के बारे में जानकारी साझा करेंगे|  इंडेन गैस एजेंसी का नंबर  सर्च करने, डिस्ट्रीब्यूटर चेंज करने, डबल बोतल सिलिंडर  कनेक्शन लेने तथा इंडियन गैस में न्य कनेक्शन लेने की प्रक्रिया बारे चरण दर  चरण  प्रक्रिया को साझा करेंगे|

ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया इंडेन गैस सिलिंडर 

आज के समय में देशभर में गृहिणियों द्वारा किचन गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है|  ऐसे सभी परिवारों के लिए सरकार इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड ने ऑनलाइन तथा फ़ोन कॉल के माध्यम से गैस बुकिंग की प्रक्रिया की शुगर कर रखी है| सभी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन मोड से गैस की बुकिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते है|

ऑनलाइन सुविधा का आरम्भ होने से पहले नागरिको को इंडेन गैस सिलिंडर  बुकिंग के लिए लम्बी लम्बी कतार में लग्न पड़ता था | अब इस सुविधा के आरम्भ होने की पश्चात  नागरिको को लम्बी लम्बी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा | वह अब मोबाइल फ़ोन कॉल और आईवीआरएस के माध्यम से घर बैठे इंडेन गैस बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है|

ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुकिंगकेउद्देश्य

पहले के समय में लोगों को गैस सिलिंडर  की बुकिंग  के लिए लम्बे समय तक गैस एजेंसी जाकर लम्बी कतारों में खड़ा होने पड़ता थ| जिससे समय की बर्बादी  होती थी| अब सरकार द्वारा नागरिको की समय की बचत के उद्देश्य से डिजिटल भारत मिशन के तहत इंडियन गैस बुकिंग की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है| नागरिक  ऑनलाइन मोड में मोबाइल ऐप तथा फ़ोन SMS के माध्यम से भी इंडेन गैस बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं|

इस सुविधा के तहत आप अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा एक नंबर दयाल करके भी इंडने गैस कंपनी का  सिलिंडर बुक करवा सकते हो | इसके लिए आप हर के आईवीअर  नंबर और कॉल करना होगा और कुछ इनफार्मेशन फॉलो करनी होंगी|  अब आप गैस एजेंसी जाये बिना ही इस प्रणाली के माध्यम से अपनी इंडियन गैस सिलिंडर बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है |

ऑनलाइन गैस सिलिंडर की बुकिंग की  विशेषताएं

  1. इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन सुविधा से नागरिको के समय की बचत होती है और उन्हें बार-बार गैस एजेंसी के चककर नहीं लगाने पड़ते|
  2. नागरिक एसएमएस, आईवीआरएस, मोबाइल एप तथा डायरेक्ट फ़ोन कॉल के माध्यम से भी इंडेन गैस सिलिंडर की बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है|
  3. ऑनलाइन गैस सिलंडर की बुकिंग की सुविधा पूरे देश में प्रदान की गई है जिससे नागरिको के समय तथा धन दोनी की बचत होती है|

तरिके – गैस सिलंडर बुक करने के 

आप दिए गए तरीको के माध्यम से इंडियन गैस सिलंडर बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है|

  1. आधिकरिक वेब पोर्टल द्वारा
  2. गैस एजेंसी जाकर अधिकारी से सम्पर्क करके
  3. एसएमएस के माध्यम से
  4. फ़ोन से बुक करा सकते है
  5. मोबाइल एप के माध्यम से

कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग इंडेन गैस सिलिंडर की

निचे दिए गए चरणों के द्वारा आसानी से गैस सिलिंडर  ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है| यहां हम आपको ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से गैस बुकिंग के चरणों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे|
  1. पहले आप इंडेन गैस बुकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए | इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जावेगा|
  2. वेब पोर्टल के होमपेज पर आपको  माय एलपीजी इन  ट्रांस्परेन्सी पोर्टल के लिंक पर क्लिक करना होगा इसके पश्चात आपके सामने एक  नया पेज खुल जावेगा|
  3. नई पेज पर आपको कंस्यूमर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा| आपको सभी पूछी गई जानकारी जैसे – नाम, जिला, कंस्यूमर एलपीजी आयडी तथा ईमेल आईडी और पता दर्ज कर देना है|
  4. अब आपको चित्र में दिया गए कॅप्टचा कोड को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|
  5. आपको ईमेल  का माध्यम से यूज़र  आयडी और पासवर्ड  सूचना दी जावेगी|
  6. आपको वेबसाइट के होमपेज पर जाकर कंजूमर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा|  आपको यहां आपके सामें लॉगिन पेज खुल जावेगा|  यूजर आयडी और पासवर्ड के माध्यम से वेब पोर्टल में लॉगिन कर लेना है|
  7. आपके सफलतापूर्वक लॉगिन किये जाने पर आपको डेशबोर्ड में एलपीजी लिंक पर क्लिक करके ड्राप डाउन मैन्यू में से बुक योर सिलिंडर विडलप पर क्लिक करना है|
  8. आपके कंप्यूटर और मोबाइल की स्क्रीन पर एक अन्य पेज खुल जावेगा, इस जगह पर आपको ऑनलाइन बुकिंग के विकल्प  पर क्लिक करके सभी पूछी गई जाकारी दर्ज करके बुक नाउ  बटन पर क्लिक कर देना है|

अब आपकी इंडेन गैस बुकिंग प्रक्रिया पूरी हो जावेगी, आपको बुकिंग नंबर की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्रदान की जावेगी|

इंडेनगैसबुकिंग एसएमएस के माध्यम से 

यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है तबआपको दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से एसएमएस से इंडेन गैस सिलिंडर बुकिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते है|

  1.  शुरू  में आपको अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स में जाना है| यहां पर निचे दिए गए कोड को दर्ज करना है|

SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number >

2 .इसके पश्चात आपको इस एसएमएस  को अपने गैस वितरक के मोबाइल पर सेंड कर देना है|

3  आपको मोबाइल नंबर पर इंडेन गैस सिलंडर  बुकिंग के सफल होने की जानकारी प्रदान की जावेगी, इसके साथ ही आपको बुकिंग नंबर  भी भेज दिया जावेगा|

फ़ोन काल के माध्यम से गैस बुकिंग कैसे करें

आप अपने मोबाइल से इंडेन गैस सिलिंडर बुकिंग फ़ोन काल से भी कर सकते है|  इसके लिए आपको कुछ आसान तरीको का पालन करना होगा|

  1. आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा कॉल के माध्यम से इंडेन गैस बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा करे सकते है | आइल लिए आपको आई वी आर के नंबर पर काल करनी होगी|
  2. आईवीआर एक शहर  से दुसरे शहर  के लिए अलग अलग होगा है, आप इसकी जानकारी अपनी गैस एजेंसी फर्क ले सकते है | इसके साथ ही आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी नंबर की  जानकारी  ले सकते है|

डायरेक्ट लिंक: – indane.co.in/sms_ivrs.php

  1.  आईवीआर इस  नंबर प्राप्त होने के पश्चात आपको इस नंबर को दयाल करके सभी आवश्यक  दिशा निर्देर्शो  के पालन करना होगा|
  2. आपको भाषा का चयन करने के लिए खा जावेगा, आप अपने भाषा का चयन करके दस्तावेजोल में दी गई ग्राहक संख्या  को दर्ज कर देना है|
  3. कंप्यूटर की आवाज में तीन विकल्प दिए जावेंगे, शिकायत करने का, गैस रिफिल करने का और आखिरी में सिलेंडर बुक करने का जिसमे से आपको सिलंडर बुकिंग के विक लप को चूना है|
  4. आपके द्वारा बुकिंग विकल्प के चयन के पश्चात आपको कंप्यूटर द्वारा अपने ग्राहक संख्य को चैक करने के लिए कहा जावेगा| इसके पश्चात बुकिंग का रिफरेन्स कोड आपके मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा भेज दिया जावेगा|

ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया  इंडियन गैस एक्सचेंज पोर्टल

  1. सबसे पहले आपको भारतीय गैस एक्सचेंज की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा | यहां आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जावेगा|
  2. वेबसाइट  के होम पेज पर आपको इंडियन गैस एक्सचेंज  वेंचर के विकल्प पर क्लिक करना है|
  3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जावेगा, इधर आपको बिकम ा मेम्बर के बटन पर क्लिक करना है|
  4. कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर एक पंजीकरण फॉर्म ओपन होगा |
  5. इस पंजीकरण फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, संगठन, ईमेल आईडी, शहर  आदि दर्ज करना होगा|
  6. सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात  अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जाँच के बाद सबमिट के बदन पर क्लिक करना है|

इंडेन गैस बुकिंग  मोबाइल एप के द्वारा

भारत के नागरिक मोबाइल एप के माध्यम से भी इंडेन सैंडलर  गैस बुकिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते है | विवरण नीचे  दिया गया है |

  1. पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करना होगा|
  2. यहां आपको सर्च बॉक्स में इंडने गैस बुकिंग टाइप करके एंटर कर देना है|
  3. कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर कुछ रिजल्ट दिखाई देंगे, पहले रिजल्ट पर क्लिक करके एप को इंस्टॉल कर लेना है|
  4. इस एप्प के माध्यम से उपरोक्त सभी चरणों को आसानी से पूरा किया जा सकता है|

इंडियन गैस बुकिंग आईवीआरएस  नंबर

Name of the StateIVRS Number
Andhra Pradesh9848824365
Chandigarh9781324365
Bihar9708024365
Gujarat9624365365
Delhi9911554411
Jammu Kashmir9876024365
Haryana9911554411
Karnataka8970024365
Jharkhand9708024365
Name of the StateIVRS Number
Kerala9961824365
Maharashtra9223101260
Punjab9781324365
Madhya Pradesh9753569275/9669124365/9425084691/9669124365
Odisha9090824365
Rajasthan9785224365
Telangana9848824365
Tamil Nadu8124024365
West Bengal9088324365
Uttar Pradesh 8726024365/9911554411

Indane Gas एजेंसी का नंबर सर्च कैसे करे?

सारे इच्छुक लाभार्थी जो अपने नजदीकी गैस एजेंसी का नंबर सर्च करना चाहते है उन्हें दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा |

  1. पहले आपको इंडेन गैस बुकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा|  वहां आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जावेगा|
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको कस्टमर केयर  के सेक्शन पर क्लिक करके एसएमएस / /IVRS BOOKING” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपको सभी पूछी गए विवरण जैसे – जिला डिस्ट्रीब्यूटर  आदि का चयन करना होगा|
  4. सभी पूछे गए विवरण का चयन करने का पश्चात आपक दिया गए सर्च के बटन पर क्लिक करे देवें|
  5. आपके सामने अपने नजदीकी इंडेन गैस एजेंसी के नंबरों की सूची आ जावेगी|
  • टोल फ्री नंबर: 1800-2333-555
  • एलपीजी आपातकालीन सहायता: 1906

Leave a Comment