Bihar ITI प्रवेश 2019: बिहार आईटीआई Admission 2019 आवेदन शुरू हुए

Bihar ITI प्रवेश 2019: बिहार आईटीआई Admission 2019 आवेदन शुरू हुए

Bihar ITI प्रवेश 2019: बिहार आईटीआई Admission 2019 आवेदन शुरू हुए 1Bihar ITI Admission  2019 Start

हर साल  लाखो की संख्या में उम्मीदवार  बिहार  ITI 2019 परीक्षा के लिए  आवदेन करते है |  बिहार आईटीआई 2019 के लिए आवेदन शुरू हो चुके  हैं|  आवेदन दिनांक 14 मार्च 2019 से शुरू किए गए हैं, आवेदन पत्र बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिसियल  वेबसाइट पर जारी किया गए है | प्रिय कैंडिडेट्स यदि आप चाहे  तो इस पोस्ट में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं|

ताज़ा सूचना: बिहार आईटीआई 2019 के लिए शुरू हुए आवेदन| 

आईटीआई 2019  बिहार की परीक्षा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) के द्वारा आयोजित की जाती है| बिहार  आईटीआई 2019  की  परीक्षा बिहार राज्य के सभी आईटीआई संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए  हर वर्ष आयोजित की जाती है|  इच्छुक उम्मीदवारों को  हम  बता दें कि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कॉम्पिटिटिव एडमिशन टेस्ट (आईटीआई कैट) 2019 की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है|

आवेदन करने की चाहत रखने  वाले  बिहार  आईटीआई  2019  में  छात्र और छात्राऐ  आवेदन करने से पहले अपनी आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता अवश्य जांच लें|  उन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र को ख़ारिज कर दिया जावेगा  जो तय  किये गए पात्रता मापदंड को पूरा  करने में असमर्थ है | Bihar ITI 2019  की परीक्षा  के आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र, परीक्षा पैटर्न, और काउंसलिंग आदि की  जानकारियों के लिए हमारे इस पोस्ट को अच्छी तरह से  पढ़ सकते हैं|

BIHAR ITI 2019 परीक्षा  का मुख्य  उद्देश्य राज्य में आईटीआई कोर्सेज के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना होता है |  इच्छुक उम्मीदवार  मैट्रिक /दसवीं के नतीजे में पास होने  के बाद विभिन्न कोर्सेज में योग्यता के आधार पर आईटीआई कोर्स का चयन कर सकते हैं|  हम यहां स्पष्ट कर देते है कि केवल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही आईटीआई कोर्स में Admission ले सकते हैं|

Bihar ITI Admission 2019  Important Dates:

ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख14  मार्च  2019 
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि03 अप्रैल 2019 
आवेदन  शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि06  अप्रैल 2019 
प्रवेश पत्र जारी होने की दिनांक18  अप्रैल  2019 
लिखित परीक्षा की तिथि28  अप्रैल 2019 
काउंसलिंग की तिथिघोषित  की जावेगी 
आवदेन  में संशोधन करने की अंतिम तारीख6  अप्रैल 2019 

Bihar आईटीआई 2019 पात्रता मापदंड

आईटीआई  बिहार में फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार अपनी पात्रता मापदंड जरूर  जांच लें|

बिहार आईटीआई  प्रवेश 2019  शैक्षिक योग्यता

आवेदनकर्ता  की किसी भी मान्यता  प्राप्त स्कूल से मैट्रिक उत्तीर्ण होना आवश्यक है|  इस बात का खास ध्यान रखें की मैट्रिक गणित एवं विज्ञानं विषय से पास होनी  चाहिए|

बिहार आईटीआई  प्रवेश 2019 आयु सीमा

बिहार आईटीआई 2019 में आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओ  की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष होनी चाहिए |  मैकेनिक ट्रैक्टर और मेकैनिक मोटर वेहिकल के लिए आवेदन करने वाले  आवेदनकर्ताओ की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष तय की गई है|

बिहार आईटीआई 2019  प्रवेश पत्र  के आवेदन पत्र

बिहार आईटीआई के लिए  आवेदन  फॉर्म जारी कर दिए गए  है| सभी आवेदनकर्ताओ को बता दें कि आवेदन पत्र बीसीईसीई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है| इस विषय में हमे आपको बता देते है कि  आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होता है | पंजीकरण  केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं|  पंजीकरण  की प्रक्रिया दिनांक 14 मार्च 2019 से शुरू हो चुकी है | पंजीकरण  करने की अंतिम  तारीख दिनांक 3 अप्रैल 2019 तय की गई है|  आवेदन पत्र जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं|  वर्ष 2018 की बात करें तो बिहार आईटीआई फॉर्म दिनांक 6 अप्रैल 2018 को जारी कर दिए गए थे| और  आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 27 अप्रैल 2018 तक चली थी|

उम्मीदवार  आवेदन करने के पश्चात आवेदन शुल्क जमा करना जरूरी है | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से  आवेदन शुल्क भरे जा सकते हैं|  आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम  तिथि  दिनांक 4 अप्रैल 2019 है|  उम्मीदवार के  आवेदन करते समय यदि  कोई गलती हो गई है तो आवेदन पत्र  में संशोधन भी किया जा सकता है|  आवेदन फॉर्म  में संशोधन दिनांक 04 अप्रैल 2019 से दिनांक 06 अप्रैल 2019 तक किए जा सकते हैं|  यदि आपके  आवेदन फॉर्म  में कोई गलती  पाई जाती है  तो अधूरे या गलत भरे गए आवेदन फॉर्म  स्वीकार नहीं किये जावेंगे |

बिहार आईटीआई प्रवेश पत्र 2019  आवेदन शुल्क बारे 

सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग व्  अत्यंत पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रूपए आवेदन शुल्क देना होता है|

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होता  है|

दिव्यांग उम्मीदवारों को 430 रूपए आवेदन शुल्क  देना होता है|

Bihar ITI  Admission 2019   Admit Card 

आईटीआई बिहार 2019 के प्रवेश पत्र  अभी तक जारी नहीं किये गए है |  हम आपको बता दें कि प्रवेश पत्र  दिनांक 18 अप्रैल 2019 को जारी किये जाने की संभावना है | प्रवेश पत्र  बी.सी.ई.सी.ई. बोर्ड की ऑफिसियल  वेबसाइट पर जारी कर दिए जावेंगे  प्रवेश पत्र  ऑनलाइन माध्यम से ही  डाउनलोड किये जा सकते  है|  किसी भी उम्मीदवार को डाक या किसी अन्य माध्यम से हॉल टिकट  नहीं भेजा जाता है|

लिखित परीक्षा के समय आवेदनकर्ता को प्रवेश पत्र साथ ले जाना जरूरी है | प्रवेश पत्र नहीं  होने की हालत में  आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जावेगी| प्रवेश पत्र में  उम्मीदवार का  नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा केंद्र  आदि की जानकारियां शामिल होती हैं | आपकी सुविधा  हॉल टिकट जारी होते ही तुरंत लिंक को  हमारे एक्सपर्ट अपडेट कर देंगे | प्रवेश पत्र  जारी होने के पश्चात  आप चाहें तो इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से   लिखित परीक्षा  के लिए  प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं|  उम्मीदवार प्रवेश पत्र  डाउनलोड करने के पश्चात  अच्छी तरह जांचकर  लें|  प्रवेश पत्र में  यदि कोई  त्रुटि  हो तो बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड के कार्यालय में त्रुटि को निकलावने के लिए  संपर्क कर सकते है |

Bihar ITI Admission 2019 Examination Pattern 

  1. Bihar ITI परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2:15 घंटा समय दिया जाता है|
  2. लिखित परीक्षा कुल 300 अंको की होती है|
  3. बिहार आईटीआई 2019 में सामान्य विज्ञानं, गणित, और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं|
  4. तीनो विषयों से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं|
  5. लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आते हैं|
  6. सभी प्रश्न दो अंकों के होते हैं|
  7. बिहार आईटीआई  परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाती है|
  8. हर  गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों के 1 अंक घटा दिए जाते हैं|

Official Website: CLICK HERE 

BIHAR ITI ADMISSION  PROSPECTUS: DOWNLOAD HERE 

NOTIFICATION  Bihar ITI Admission 2019 CLICK HERE 


Leave a Comment