पिछले कई सालो से हम आपक तक सरकारी योजनाओ संबंधित प्रत्येक जानकारी हिंदी भाषा में पहुंचा रहे है| हमारा उद्वेश्य है प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ( States and Center Govt) द्वारा चलाई जा रही स्कीम्स की विस्तारपूर्वक जानकारी आप तकपहुँचाना है| केंद्र तथा राज्यों सरकारों द्वारा अनेक प्रकार की योजनाए चलाई जी रही है| कुछ योजनाये तो देशव्यापी है जो प्रधामंत्री मोदी द्वारा चलाये जाती है, जबकि कुछ स्कीम किसी राज्य तक ही सीमित है| सरकारी योजनाओं के बारे में पूरा ज्ञान होने बहुत जरूरी है क्या पता कौनसी योजना आपके लिए फा यदेमंद साबित हो सकती है|
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भारत सरकार द्वारा पिछले लगभग 6 वर्षो ( 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019 and 2020 में अभी तक) कई योजनाओं की शुरुआत की गई है जिनका लाभ सीधा भारत की जनता को मिल रहा है| हम यहां पर उन सभी सरकारी योजनाओ की सूची लाये है|
प्रधान मंत्री आवास योजना, मुद्रा ऋण योजना, जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, स्टार्टप इंडिया और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी बहुत सारी लोकप्रिय योजनाओ का माध्यम से नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत के नागरिको को दे प्रकार की सुविधएं प्रधान की है| इस प्रकार की बहुत योजनाओ की सूची जो भी प्रधान मंत्री मोदी जी की सरकार ने अभी तक शुरू की है या पुराणी बंद योजनाओ को दोबारा से शुरू क्या है मुनक सूची यहां पर उपलब्ध है|
यहां निचे दी गई सूचक में न केवल सामाजिक कल्याण वाली स्कीम के नाम है बल्कि कई ऐसी फ्लो के नाम भी शामिल है जिनके माध्यम ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भारत में एक सकारात्मक बदलाव लेन की कोशिश की गई है| इन योजनाओं में से कई योजनाएं ऐसी भी हैं जिन्हें राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू किया जा रहा है।
1 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
दिनाक 25 मार्च 2020 कोविड -19 से प्रभावित लोगो तक आर्थिक मदद पहुंचना और महामारी के समय में उनकी मूलभूत जरूरतों का विशेष ध्यान रखना|
मोदी सरकार करीब कल्याण योजना कोविड -19 (कोरोनावायरस) से फैली महामारी से प्रभावित लोगो तो राहत पहुंचने के लिए शुरू की गई योजना है| इस स्कीम के माध्यम से भारत सरकार गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज और दालें देगी, जन धन खाते में तीन महीने तक 500 रुपए प्रति महीने त्मा किये जावेंगा, स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बीमा और अन्य कई प्रकार के सेवाएं प्रदान की जावेंगी|
2 प्रधानमंत्री कर्मयोगी मान धन योजना 2019 ( पीएम के वाई एम् स्कीम ) – लघु व्यापारी मान धन योजना
दिंनाक 23 जुलाई 2019 – व्यापारियों, स्वरोजगारियों को 3000 रुपए महीना पेंशन
राष्ट्रीय पेंशन योजना 2019 के अंतर्गत सरकार प्रतिमाह 3000 प्रति माह निश्चित पेंशन 60 वर्ष की आयु होने पर देगी| इस सरकारी योजना से देश भर में लगभग तीन करोड़ व्यापारियों , स्वरोजगारियो को लाभक पहुंचेगा| इस योजना का लाभ लेने के लिया सरकार ने प्रीमियम राशि का भी प्रावधान किया है जो लाभार्थी की आयु के अनुसार लिया जावेगा| पूरा विवरण आप ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है https://maandhan.in
3 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( पीएम के एम् वाई किसान पेंशन स्कीम )
दिनांक 01 जून 2019 – किसानो को 3000 रुपए प्रति माह पेंशन
पेएमकेएमवाई की घोषणा यूनियन बजट 2019-20 में की गयी थी जिसके अंतर्गत पात किसानो को 60 साल की उम्र का पश्चात 3000 रुपए प्रति माह पेंशन दी जावेगी| इस योजना में वही किसान पात होंगे जिनके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम भूमि है और आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में है| ऑफिसियल वेबसाइट पर देखें https://maandhan.in या फिर https://pmkmy.gov.in/
4 प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019
दिनांक 01 फरवरी 2019 – किसानो को सालाना 6000 रुपए देना
पीएम किसान सहायता स्कीम के तहत मोदी सरकार छोटे और सीमांत किसानो जिनके पास २ हेक्टेयर तक भूमि है प्रतिवर्ष 6000 रुपए वित्तीय सहायता देती है| पीएम किसान योजना 2019 जो किसानो के कल्याण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है जो उनको न्यूनतम आय का आश्वासन देगी| ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/
5 प्र्धानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना
दिनांक ०1 फरवरी 2019 – अंसगठित क्षेत्र कर्मचारियों को 3000 रुपए पेंशन
सभी अंसगठित क्षेत्र के कामगार, वर्कर भारतीय जीवन बीमा निगम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in पर पीएम श्रम योगी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। प्रीमेमिनिस्टर श्रम योगी मान धन योजना के तहत 60 साल की आयु होने पर असंगठित क्षेत्र में का करने वाले मजदूरों /कामगारों को 3000 रुपए मासिक पेंशन दी जावेगी| ऑफिसियल वेबसाइट https://labour.gov.in/pm-sym
6 प्रधान मंत्री जन आरोग्य अभियान
दिनांक 23 सितम्बर 2018 -माध्यमिक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती होने के लिए पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना का तहत 50 करोड़ लोगों को नगद रहित एयर बिना कागजो का पांच लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार अधिक जानकारी के लिए Visit at https://www.pmjay.gov.in/
7 प्रधानमंत्री राष्ट्रिय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन
दिनांक 01 फरवरी 2018 – गरीब लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार
https://www.pmjay.gov.in/
8 प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)
दिनांक 04 मई 2017 – वरिष्ठ नागरिकों को 10 साल के लिए 8% प्रति साल का निश्चित लाभ प्रदान करती है|
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट WWW.licindia.in के माध्यम से आमंत्रित किये जा रहे है| इच्छुक उम्मीदवार PMVVY पेंशन योजना के लिए ऑफ़लाइन भी LIC शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई पेंशन योजना है, जो 10 साल के लिए 8% प्रतिवर्ष का निश्चित लाभ प्रदान करती है।
आधिकारिक वेबसाइट : http://www.licindia.in/
9 प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 2019
दिनांक नई AIIMS बनाना और सभी मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड करना
नए एम्स बनाना और सभी मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड करना जिससे सभी लोगों तक इलाज व उपचार आसानी से पहुंचाया जा सके। ऑफिसियल वेबसाइट http://pmssy-mohfw.nic.in/
10 प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK)
दिनांक 02 मई 2018 – अल्पसंख्यक लोगों तक केंद्रीय व् राज्य की सभी योजनाओ और सुविधाओं को पहुंचना और उनको मुख्यधारा में लाना|
पीएम जन विकास कार्यक्रम से पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को देश की मुख्यधारा से जोड़ कर उनका विकास करना
ऑफिसियल वेबसाइट http://www.minorityaffairs.gov.in/
11 क्र्षोन्नति योजना – हरित क्रांति
दिनांक 11 मई 2016 – किसानों की आय में वृद्धि करना
कृषोंन्नति योजना – हरित क्रांति का उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना है और कृषि क्षेत्र का विकास करने के साथ-साथ उत्पादन क्षमता का विकास करना है इसमें कुल 11 योजनाओ को शामिल किया गया है – MIDH, NMOOP, NMSA, SMAE, SMSP, SMAM, SMPPQ, IMACES, ISAC, ISAM, NeGP-A जो किसानों का हर तरह से विकास करेंगी।
ऑफिसियल वेबसाइट : http://agriculture.gov.in
12 राष्ट्रिय युवा सशक्तिकरण योजना
दिनांक 17 जुलाई 2018 – सभी कक्षा 10 वी और 12 वी के विद्यार्थियों को सैन्य प्रशिक्षण देना
राष्ट्रिय युवा सशसक्तीकरन योजना के पहले चरण में सभी 10वीं और 12वीं के युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें उन्हे वेतन भी दिया जाएगा।
13 गंगा वृक्षारोपण अभियान
दिनांक 9 जुलाई 2018 – गंगा नदी के किनारे पेड़ लगाना
गंगा के किनारे वृक्षारोपण अभियना से पेड़ पोधो को लगाना जिससे नदी में जल के स्तर को बढाया जा सकते और उसको साफ़ रखा जा सके| इस अभियान को पीएम नमामि गंगे परियोजना के रूप में शुरू किया गया है।
14 वन धन योजना
दिनांक 14 अप्रैल 2018 आदिवासी लोगों के लिए वनो तक सुविधाएं पहुंचना और वनों का विस्तार करना
भारत सरकार ने वनों के विस्तार के लिए 115 जिलों का काम भी शुरू कर दिया हैजिससे आदिवासी लोगों तक सुविधाएं पहुंचाई जा सकें और वनों में पेड़ पोधो को डाटना भी न पड़े और इसके लिए सरकार ने 3000 वन केंद्र बी सतधापित किये है |
15 सेवा भोज योजना
दिनांक 01 जून 2018 – सेवा भोज योजना से धर्मार्थ धार्मिक संस्थाओ पर से वित्तीय दबाव को कम करने है| सरकार ने ऐसी संस्थाओ को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया है| जो भोजन में होने वाली चीजे है जैसे घी, आटा, तेल, मैदा, दाल, चावल आदि| ऑफिसियल वेबसाइट : https://ngodarpan.gov.in/
16 NMSA के तहत राष्ट्रिय बांस मिशन का पुनर्गठन
दिनांक 25 अप्रैल 2018 – बांस के उत्पादन का साथ साथ किसानों की आय को बढ़ाना
राष्ट्रिय बांस मिशन से सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर बांस की खेती को बढ़ावा देना जिससे की किसानों की आय बढ़े और छोटे, माध्यम और सीमांत किसानों का ध्यान बांस की खेती की और हो|
17 पीएमओ यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी योजना
दिनांक 23 अप्रैल 2018 – श्रमिकों, कामगारों और सेवानिवृत, अपंगता, बुढ़ापा, स्वास्थ्य, मातृत्व लाभ के साथ रोजगार की सुविधा उपलब्ध करना पूरे देश में पीएमओ युनिवेर्सल सोशल सिक्योरिटी योजना से कामगारों, श्रमिकों को सेवानिवृत,
स्वास्थ्य, बुढ़ापा, अपंगता, मात्रत्व लाभ के साथ रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराना जिससे उनके जीवन को आसान बनाया जा सके। ऑफिसियल वेबसाइट : https://labour.gov.in/
18 राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना
दिनांक 19 अगस्त 2016 – राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण स्कीम केंद्र सरकार की एक कौशल ट्रेनिंग योजना है जिसके तहत सेंट्रल गवर्नमेंट छात्रों को सरकारी, निजी संस्थानों में कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है |
भारत सरकार की इस राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण स्कीम के अंतर्गत आवेदकों को नौकरी करने के लिए जितने भी गुर चाहिए उन सबके लिए ट्रेनिंग दी जाती है| जिससे की वह प्रशिक्षण प्राप्त करके एक अच्छी नौकरी पा सके। अप्रेन्टिशशिप एक दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली है जिसमे उम्मीदवार उद्यौगिक निरीक्षण में ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण के साथ-साथ कक्षा संबंधित निर्देशों का ज्ञान प्राप्त करता है। ओफ्फिसियल वेबसाइट http://apprenticeship.gov.in/ or http://mhrdnats.gov.in/
19 शिक्षा ऋण के क्रेडिट गारंटी फण्ड योजना
दिनांक 01 अप्रैल 2009 – विद्यार्धियों को 7.5 लाख तक का बिना गारंटी का शिक्षा ऋण जिससे वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें| ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ncgtc.in/
20 टर्म लोन पर क्रेडिट गॉरन्टी योजना
15 जनवरी 2019 – सीजीएफ द्वारा 100 करोड़ रुपए तक का क्रेडिट गारंटी लोन
एलेक्जट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए क्रेडिट गारंटी फण्ड और इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम शुरू की गई है| इस सीजीएफ योजना के तहत, केंद्रीय सरकार 50 % की क्रेडिट गारंटी का साथ 100 करोड़ रुपए तक का लोन प्रदान करती है और आईएसएस योजना संयंत्र और मशीनरी के लिए ऋण को कवर करने के लिए 1000 करोड़ तक का लोन उपलब्ध कराएगी।
ऑफिसियल वेबसाइट https://meity.gov.in/