हैप्पी हनुमान जयंती 2022 विशेष इमेजेज, कोट्स, स्टेटस , सन्देश हिंदी में – 16 अप्रैल 2022 को समस्त भारत वर्ष में हुनमान जयंती धूमधाम से मनायी जावेगी | इस विशेष पर्व पर आप अपने परिजनों को मित्रों को खूबसूरत कोट्स, संदेश और विशेसेज़ भेज कर सुभकामनाये दे सकते है |
Hanuman Jayanti 2022: कब है हनुमान जयंती 2022?
हनुमान जयंती 2022 में 16 अप्रैल, शनिवार के दिन पड़ रही है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा करनी चाहिए। इस दिन लोग भगवान श्री राम की पूजा भी करते हैं|
हनुमान जयंती भगवन श्री रामचंद्र के प्यारे भक्त और शाश्वत सेवक श्री हनुमान बजरंगबली जी महाराज के शुभ प्रकटन दिवस का उत्स्व है | पूरे भारत वर्ष में श्री हुनमान जी को समर्पित हजारों मंदिर है | भक्त उनकी भक्ति सेवा के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए सेवक पूजा और प्रार्थना करते है | इस वर्ष 16 अप्रैल 2022 ( कल ) को हनुमान जयंती मनाई जावेगी |
Hanuman Jayanti Wishes in Hindi 16 April 2022
हैप्पी हनुमान जयंती 2022 Wishes Images, Quotes, Status And Messages – Bhagvan Shiv के 11वें रुद्रावतार भगवान हनुमान का जन्म चैत्र माह की उदया तिथि पूर्णिमा पर हुआ था | भारत वर्ष में हनुमान जयंती का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है | मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान् हनुमान के साथ मर्यादा पुरषोत्तम भगवान् श्री राम की भी पूजा करना लाभदायक है | जो भक्त इस दिन भगवान् श्री राम की पूजा करता है उस पर श्री हनुमान की बड़ी कृपा हमेशा बनी रहती है |
ऐसा कहा जाता है कि, हनुमान जयंती के दिन जो भक्त विधि अनुसार पवन पुत्र की पूजा करता है उस पर हनुमान जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ता है।
हिन्दू धर्म में हनुमान जयंती अति सुबह दिन है | लोग इस दिन बजरंग बलि श्री हनुमान जी की आराधना करते है | कई भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करते है | इस दिन अनेक घरों और मंदिरों में खास पूजा का आयोजन किया जाता है | इस दिन घरों और मंदरों में श्री राम और हनुमान जी के भजन कीर्तन भी किये जाता है इस लिए कि भगवान् हनुमान जी श्री राम के भक्त थे | भक्त व्रत आदि भी इस दिन रखते है | इस दिन को और खास बनाने के लिए आपके लिए हम हनुमान जयंती स्टेटस विशेज मैसेज ताजा हनुमान जयंती 2022 Wishes Quotes , Hanuman Jayanti Status for Whatsapp 2022
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
सब सुख लाई तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
आपण तेज समहरो आआपाये
तीनो लोक हाँक ते कापन
हैप्पी हनुमान जयंती 16 अप्रैल 2022
MAY GOD HANUMAAN BLESS YOU WITH WISDOM AND POWER HAPPY HANUMAN JAYANTI
I WISH JOY, HARMONY, & PROSPERITY ON HANUMAN JAYANTI FOR YOU AND YOUR FAMILY. WISHES ON HANUMAN JAYANTI
भूत पिसाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नसाय रोग हारे सब पीड़ा
जपत निरंतर हनुमान वीरा
HAVE A BLESSED HANUMAN JAYANTI!
हनुमान जयंती 2022 कोट्स हनुमान तुम बिन राम है अधूरे
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।
हैप्पी हनुमान जयंती –
हनुमान जयंती Quotes, Status, Wishes 2022 in हिंदी
बजरंगी आपकी पूजा से हर काम होता है
दर पर आपके आते ही दूर हमारा अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
आज राम भक्त हनुमान का जन्म दिवस है
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
Hanuman Jayanti 2022 Wishes: जिनके मन में है श्री राम
जिनके मन में हैं श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
मेरे बजरंगबली जी अब तो कर दो मेरा पार आप हो दुःख हर्ता कहता ये सारा संसार सीता मैया की लंका से खबर आप लाये तभी तो आप राम के मन को भाए