नए संसद भवन में दिखाई जावेगी डाकुमुमेंट्री फिल्म और आज गणेश चर्तुथी को संसद की कार्य वाही शुरू होगी
- गणेश चतुर्थी के दिन शुरू होगी कार्यवाही
- नए संसद भवन में डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जावेगी
संसद स्पेशल सेशन लाइव – महिला आरक्षण बिल पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है| सूत्रों के हवाले से पता चला है कि केंद्र सरकर संसद में महिलाओ की सीटें बढ़ा सख्त है | सेंटर गवर्नमेंट महिला आरक्षण के तहत देश भर में 545 सीटों का इलावा 33 फीसदी सीटें बढ़ाने का फैसला कर सकती है | यहां करीब 180 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जा सकती है |
आज की ताजा खबर
आज नए संसद भवन में पेश हो सकता है महिला आरक्षण बिल| 19 सितम्बर 2023 को संसद के नए भवन में विशेष सत्र होगा| आज सब सांसदों का फोटो भी पुराने संसद में लिया गया है |
याद किया गए बड़े नेता
विशेष संसद सत्र के पहले दिन संसद भवन में नेताओ के बड़े फैसलों और महान कार्यो को याद किया जावेगा | साथ ही न्यू पार्लियामेंट के निर्माण की कहानी संसद का इतिहास और नए संसद भवन की जरूरत पर एक डोकुमेंटरी फिल्म भी दिखाई जानी है |
नए संसद भवन में पेश हो सकता है माहिला आरक्षण बिल
आज संसद के विशेष सत्र का दूसरा दिन है | सदन के मेंबर्स आज से न्यू संसद भवन की बिल्डिंग में बैठेंगे | महिला आरक्षण बिल नए संसद भवन में पेश होने वाला पहला ऐतहासिक बिल हो सकता है | मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार देर शाम प्राइम मिनिस्टर नरेंदर मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट मीटिंग में इससे जुड़े बिल को मंजूरी दे दी गई है | आज लोकशभा में इस बिल को पेश किया जा सकता है | इससे संसद भवन में महिलाओं को ३३ प्रतिशत आरक्षण मिल सकता है | माना जा रहा है कि विशेष सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पेश किये जावेंगे | अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये कौन से बिल होंगे और किन मुद्दों से जुड़े होंगे | कयास लगाए जा कि इनमे से एक बिल चुनाव सुधर से जुड़ा हो सकता है |
नए संसद भवन पर 1200 करोड़ रुपए खर्च हुए है
गौरतलब है कि नए संसद भवन का प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी ने 28 मई को उद्घाटन किया था | इसकी इमारत के निर्माण में 1200 करोड़ रुपए का खर्चा आया है | नए संसद भवन में सांसदों के बैठने की व्यवस्था में भी विस्तार हुआ है | लोकसभा में 888 और राज्य सबस में 384 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है | नए संसद भावे उद्घाटन के दौरान विपक्षी दलों ने इसका ब्याकोट किया था | इसका कारण यह रहा था कि संसद ;भवन का उद्गाटन राष्ट्रपति से नहीं करवाया गया था |
स्पीच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने की नेहरू की तारीफ
संसद के विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही पुराने भवन में हुई | प्रधानमंत्री मोदी ने यहां 50 मिन्ट की आखरी स्पीच दी | मोदी ने देश के नूरमन में पहले प्राइम मिनिस्टर नेहरू से लेकर , लाल बहादुर शास्त्री, ;नरसिम्हा राव्, अटल बिहारी, मनमोहन सिंह समेत तमाम नेताओ के योगदान की तारीफ की | प्राइम मिनिस्टर ने कहा कि 75 सालो में भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि सामान्य जन का संसद पर विश्वास बढ़ता गया |