सरकार द्वारा इस स्कीम में 430 करोड़ रुपए खर्च होने है
Nmskaar friends इस आर्टिकल में आपको पूरे विस्तार से बताएंगे यूपी यूपी गवर्नमेंट द्वारा शुरू की गई नई स्कीम जिसका नाम है यूपी बैंकिंग सखी योजना – इस योजना को बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट (बीसी ) सखी स्कीम का ना म से भी जाना जा रहा है| अभी हाल ही में हुई एक घोषणा का अनुसार यूपी बीसी सखी योजना के पहले चरण में 52000 बी सी सखियों की भर्ती की जावेगी | हम अच्छी प्रकार से जानते है की आपके दिमाग में बहुत प्रश्न होंगे जैसे आवेदन की प्रक्रिया क्या है, आवेदन कौन कर सकता है प्रार्थना फॉर्म ऑनलाइन भरा जावेगा या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें आदि, पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें |
उत्तर प्रदेश बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी स्कीम का अनुसार यूपी सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओ को रोजगार का अवसर प्रदान किये जावेंगे| उत्तर प्रदेश सरकर ने ग्रामीण क्षेत्रो में बी सी सखी तैनात करने का फैसला किया है | अब गांव वाले लोगो को बैंक में जाने की जरूरत नहीं है क्युकि सखी द्वारा ही घर पर पैसा डिलीवर कर दिया जावेगा | उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओ के बेहतरी के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने जा रही है|
महिलाओ के लिए यह रोजगार का अच्छा अवसर है| बी सी सखी स्कीम के तहत प्रत्येक बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी को अपनी और से अगले ६ महीने तक 4000 रुपए प्रतिमाह देगा| इसके अलावा बैंकों द्वारा लेनदेन करने की स्थिति में उन्हें कमीशन भी मिलेगा|
सखी योजना /स्कीम के लिए सरकार 430 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है
बीसी सखी योजना का उद्देश्य क्या है
सब जानते है कोरोना काल (लॉक डाउन ) के समयः बैंकिंग कार्य कर पाना सभी नागरिको के लिए एक चुनौती बन गया है | बैंकिंग कार्य बहुत महत्वपूर्ण होने का कारण कोरोना संकटक्ष के दौरान लोगों को बेंको में जाना पड़ रहा था | यूपी सरकार ने बैंकिंग प्रिक्रिया को सरल करने के लिए सखी योजना की शुरुआत की है | योजना के तहत बैंकिंग करेपोंडेंट सखी घर-घर जाकर बैंकिंग कार्य पूर्ण करेंगी | डिजिटल लेनदेन का माध्यम से महत्वपूर्ण बेकिंग कार्य घर बैठे ही पूर्ण हो पाएंगे और इनमे बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी की महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है|
कोरोना वायरस संकट के दौरान, जहां लोगों को बिना किसी विशेष वजह से आवाजाही के लिए रोका गया है वहां यह भी जरूरी था की बैंकिंग के लिए गवर्नमेंट द्वारा कोई ऐसा कदम उठाया जावे कि लॉक डाउन के नियमो में उलंघन भी न हो और जरूरी बैंकिंग कार्य भी आसानी से हो जावे| इसका हल निकालने के लिए यूपी बीसी सखी स्कीम को क्रियान्वयन में लाया जाना है और घर बैठे बैंकिंग की सुविधा लोगो तक दी जानी है |
स्कीम का आधिकारिक नाम | बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी योजना ( बी सी सखी स्कीम) |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
योजना की घोषणा की तिथि | 22 मई 2020 |
यूपी सखी स्कीम में कौन आवेदन कर पायेगा | प्रदेश की योग्य महिलाये |
इस योजना से कितनी आमदनी होगी | पहले 6 महीने के लिए प्रति मास 4000 रुपए उसके पश्चात बैंकिंग कार्य के लिए मिलने वाले कमीशन के आधार पर ही कमाई हो पायेगी |
यूपी बीसी सखी योजना का लाभ उठाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
- सखी योजना के लिए उन महिलाओ के चयन किया जावेगा जो बैंकिंग कामकाज को समझने के साथ ही लिख या पढ़ सकेंगे |
- इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक डेवॉइस चलाने की समझ होना आवश्यक है|
- आवेदक महिला का मैट्रिक कक्षा पास होना आवश्यक है |
बीसी सखी के क्या दायित्व होंगे
- चयनित सखी घर घर जाकर लोगों को सरकार की और से चलाई जा रही योजनाओ से अवगत कराएगी साथ ही साथ बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी भी देगी |
- इसके अतरिक्त बैंकिंग के जरूरी के कार्य सरकार द्वारा दी गई बैंकिंग मशीन के द्वारा लोगों के घर जाकर लोगो के काम घर बैठे ही निपटा दिए जावेंगे|
बी सी सखी योजना के अंतर्गत कितनी तनखाह या मानदेय मिलेगा
- पहले 6 महीने तक 4000 रुपए प्रति महीने दिए जावेंगे
- बैंकिंग डेवॉइस के लिए अलग से 50000 रुपए की राशि दी जावेगी
- इसके अतिरिक्त बैंकिंग गतिविधियों के लिए कमीशन अलग से मिलेगा |
- 6 महीने का पश्चात इस कमीशन के माध्यम से ही कमाई हो पायेगी |
बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी स्कीम न्यू अपडेट
यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई यूपी बैंकिंग सखी योजना महिलाओ के लिए ज्यादा कारगर साबित हुई है, राज्य सरकार द्वारा 58000 महिलाओ को रोजगार जावेगा| इसके अंतर्गत जो महिलाये आवें करना चाहती है वे 17 अगस्त 2020 तक इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है और इस योजना का लाभ उठा सकती है|
बीसी सखी योजना का कार्य
- स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से लोगो तक घर-घर जाकर जन-धन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएँगी।
- लोगों को घर-घर जाकर लोन मुहैया करने के लिए जानकारी प्रदान की जाएगी की वे कैसे लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
- वे लोग जिन्होंने बैंक से लोन लिया है, तो इस योजना के अंतर्गत कार्य कर रही महिलाओं द्वारा लोन रिकवर कराया जायेगा।
- बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर पैसे जमा व निकासी करवाना है।
हम उम्मीद करते है की बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी स्कीम से संबंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी| इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सारे सवाल के जवाब देने की कोशिश की है| यदि अभी भी आपके पास इस योजना से संबंधित सवाल है रो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है|