HARYANa Board 2025 Results for 10th /12th Exam at BSEH.Org

12th Haryana School Education Board (HBSE) Class Xth and XIIth Examination Results 2025 Will be declared at the official website given in this article.

Haryana School  शिक्षा बोर्ड बोर्ड (Haryana Board of School Education) की Matric and Plus 2 की परीक्षा अंतिम चरण में है और परीक्षाएं 28 Mrch 2025 को समाप्त हो गई है।  इसके बाद Haryana Board Result 2025 की तैयारी शुरू की जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी होने के बाद हरियाणा बोर्ड  Secondary and Senior secondary का रिजल्ट  official website  per घोषित होगा।

HBSE Xth and XIIth परीक्षा के आयोजन के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं HBSE Class X Result 2025 और HBSE Class  XII Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट HBSE ऑफिशल वेबसाइट पर जारी होगा जिसे संपूर्ण जानकारी  hbse.ac.in यहां देख सकते हैं।

Haryana  Board Result 2025- 10th and 12th Result

Board of School Education Haryana Bhiwani  बोर्ड परीक्षा 2025 Time Table  के अनुसार Secondary की परीक्षा 28 February  से 19 March 2025 तक संचालित हुई थी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 3 February  से 29 March 2025 को आयोजित की गई थी। इस वर्ष हरियाणा बोर्ड परीक्षा में about 6 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

Board द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया 2 April से शुरू होगा जो लगभग 15 April तक होगी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन के बाद रिजल्ट की तैयारी की जाएगी और अंत में रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Haryana Board Examination  24-25 के लिए 5,59,738 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 2.28 लाख  Students  ने कक्षा Matric की परीक्षा दी है। परीक्षा समाप्ति के बाद आप सभी Students  रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि पिछले वर्ष Secondary बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया था जिसमें 95% अभ्यर्थी पास हुए हैं।

Bhiwani Board Result Official Website hbse.nic.in

Haryana  बोर्ड रिजल्ट की ऑफिशल वेबसाइट bseh.org.in है। HBSE की इसी वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 13मई को जारी किया जाएगा। हरियाणा रिजल्ट जारी होने पर उक्त परीक्षा का रिजल्ट Roll Number  के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

Bhiwani बोर्ड रिजल्ट 2025 Class Xth and XIIth  कैसे डाउनलोड करें?

ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

हरियाणा कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

अपना बोर्ड रोल नंबर और दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें।

आपका  Result स्क्रीन पर खुल जाएगा।

इस प्रकार आप Haryana बोर्ड का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

HBSE Board Exam Result 2025  Link


Leave a Comment