Haryana State Jail Warder Bharti 2020 for Ex-Servicemen/ Retired CRPF Personnel as Volunter Jail Warders on Contract for one year Online Apply
Director General of Prisons Haryana has published the fresh notification for the Haryana Jail Warder Bharti 2020 of Volunter Jail Warder Jobs at 317 posts. Haryana Government has decided to hire 317 Ex Serviceman OR retired Central Armed Police Force Personnel on contract for one year. Those volunteer prison warders who are also earlier on a monthly honorarium of Rs. 18000/- will be recruited for a period of one year only or for the date of joining of regular applicants. This amount will be deposited in their bank accounts. The honorarium will not be paid in cash interested applicants can go to the interview on October 03, 2020, to Otober 04, 2020 at 10.00 AM are expe cted to bring their original educational certificates, experience, and retirement certificate along with four passport size photographs.
साक्षात्कार तिथि अक्टूबर 03, 2020 से 04 अक्टूबर 2020
- एक साल की रेगुलर अवधि के लिए ठेके के आधार पर हरियाणा राज्य की जेलों में वालंटियर जेल वार्डेन नियुक्त करने के लिउए भूतपूर्व सैनकों व् केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए मानदेय जैसा कि नीचे दर्शाया है, 317 पदों के लिए भूतपूर्व सैनिकों व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निम्नलिखित निबंधों तथा शर्तों पर भर्ती किया जाएगा भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिकों व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जिनकी आयु 25 साल से 50 साल के बीच हो और जिन्हें अनुशासनहीनता कदाचार या चिकित्सा व्यवस्था के कारण सेवा से ने हटाया गया हो वो ही उम्मीदवार इसके पात्र होंगे|
- वालंटियर जेल वार्डन ठेके के आधार पर केवल एक साल के लिए नियमित उम्मीदवार के कार्य ग्रहण की तीफी जो भी पहले हो उनको 18000 रुपए मासिक पररखा जावेगा | यह राशि वालंटियर जेल वार्डन को नकद ने देकर उनके बैंक कहते में जमा करवाई जावेगी|
- वालंटियर जेल वार्डन की भर्ती के समय दो जोड़ा वर्दी एक जोड़ा जूते और आवश्यक वर्दी संबंधी वस्तुओ के लिए रुपए 3000 केवल एक बार दिया जावेंगे|
- जेल वार्डन सरकारी दौरे पर जावेगा तक उसके लिए 150 रुपए प्रतिदिन यात्रा भत्ता दैनिक दिया जावेगा|
- वाल्टियर जिलों को आकस्मिक अवकाश जो हरियाणा जेल विभाग के जेल वार्डन के लिए लागू है दिया जावेगा वालंटियर जेल वार्डन निचे दिया गई राशि के पात्र भी होंगे | यदि ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाती है तो १०००००० रुपए, स्थायी विकलांगता पर एक लाख रुपए से तीन लाख रुपए तक और गंभीर चोट लगने पर एक लाख रुपए तक |
- जेल वार्डन की भर्ती की लिखित परीक्षा तथा शारीरिक माप तौल का आयोजन नहीं होगा लेकिन निम्नलिखित शब्दों की पलना की जावेगी| उम्मीदवार की सेना या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सेवा कम से कम 5 वर्ष की होनी चाहिए रिटायरमेंट के समय चिकित्सा ए श्रेणी होनी चाहिए रिटायरमेंट के समय चरित्र प्रमाण पत्र अनुकरणीय वरिष्ठ होना चाहिए |
- उम्मीदारो को इंटरव्यू के समय मूल प्रमाण पत्र ो अन्य सेवा संबंधित प्रमाण पत्र और उनकी प्रमाणित कॉपी, जन्म तिथि के समर्थन में, योग्यता, एक्सपीरियंस, सैन्य अधिकारियो / केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा जारी रिटायरमेंट पत्र तथा चार पासपोर्ट आकार के फोटो सहित नीचे दिए गए स्थानों पर सुबह 10:00 बजे पहुंचे|
जिले वॉर रिक्त पदों का ब्यौरा
सेंट्रल जेल अम्बाला: 2 पद
सेंट्रल जेल -1 हिसार: 45 पद
सेंट्रल जेल -2 हिसार: 01 पद
जिला जेल फरीदाबाद: 50 पद
जिला जेल भिवानी: 02
जिला जेल गुरुग्राम: 68
जिला जेल जींद: 03
जिला जेल झज्जर: 01
जिला जेल कैथल: 02
जिला जेल करनाल: 44
जिला जेल कुरुक्षेत्र: 03
नारनौल जिला जेल: 02
जिला जेल रेवाड़ी: 58
जिला जेल रोहतक: 01
जिला जेल पानीपत: 29
जिला जेल सिरसा: 01
सोनीपत जिला जेल: 02
यमुनानगर जिला जेल: 03
महत्वपूर्ण तिथियां
INTERVIEW DATE:- 03 OCTOBER 2020 TO 04 OCTOBER 2020 AT 10.00 am
INTERVIEW VENUE:-
Central Jail Ambala, Hisar, Bhiwani, Faridabad, Gurugram, Jhajjar, Karnal, Jindi, Kaithal, Kurukshetra, Narnaul, Palwal, Panipat, Rewari, Rohtak, Sonepat, Sirsa, Yamunagar.
Official Recruitment Notification 2020
Official Website CLICK HERE