राजस्थान सरकार जन सूचना पोर्टल पर 36 डिपार्टमेंट्स की 65 से ज्यादा योजनाओ की ऑनलाइन लिस्ट ईयर 2020 @jansoochna.rajasthan.gov.in पर विजिट करें
जन सूचना पोर्टल राजस्थान शिकायत रजिस्ट्रेशन at www.jansoochna.rajasthan.gov.in, Rajasthan Jan Soochna website complaint status, जन सूचना वेबसाइट स्कीम्स की लिस्ट की जानकारी आपको इस आर्टिकल में प्रदान की जावेगी | जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2020 को चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत का द्वारा सितम्बर 2019 को बिरला सभागार में आयोजित समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए लॉन्च किया गया था| जन सूचना पोर्टल की सहायता से राजस्थान राज्य के नागरिक प्रदेश में चल रही स्कीम्स की जानकारी घर बैठे ले सकते है| राजस्थान जन सूचना पोर्टल को सभी जन कल्याणकारी स्कीम्स की जानकारी एक ही वेबसाइट के जरिया उपलब्ध करने के हिसाब से शुरू किया गया है | नवाचार योजना के तहत शुरू हुई वेबसाइट पर प्रदेश में किसी भी डिपार्टमेंट का द्वारा लागू की जाने वाली स्कीम की जानकारी ली जा सकती है |
राजस्थान गवर्नमेंट द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सहयोग से शुरू किये गए इस वेबसाइट पर राज्य सरकार के द्वारा सभी जन कल्याणकारी स्कीम्स की जानकारी उपलब्ध होगी | अब तक जन सूचना पोर्टल 2020 पर 57 विभागों की १२९ स्कीम्स की जानकारी को जोड़ा गया है | इस वेबसाइट की शुरुआत से पहले नागरिको को किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धरा 4 (2 ) के अनुसार पत्र देना होता था| इस प्रक्रिया में 120 दिनों के अंदर जानकारी को अपडेट करना होता था| जन सूचना पोर्टल राजस्थान की शुरुआत के पश्चात राज्य के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन इस वेबसाइट के माध्यम से सभी जानकारी ले सकते है| इस पोर्टल द्वारा आप वार्ड /पंचायत की गतिविधियों की जानकारी ले सकते है | इस वेबसाइट की शुरुआत के पश्चात आम नागरिक और विभिन्न विभागों के मध्य सामंजस्य बैठने में सहायता मिलेगी ऐसे में भष्टाचार को कम किया जा सकेगा|
राजस्थान जन सूचना वेबसाइट 2020
राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसी कृषक / वर्ग को ध्यान में रखकर आरम्भ की गई स्कीम्स की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाई जावेंगी| इस वेबसाइट के लांच का पश्चात सरकारी कार्यो में पारदर्शिता तथा अधिकारियो और कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी। इस पोर्टल पर लगभग 13 विभागों की बहुत सी योजनाओ और सेवाओं से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है| इस पोर्टल की शुरुआत से राज्य के नागरिको को सरकारी स्कीम का लाभ उठाने के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|
राजस्थान राज्य के नागरिको के जीवन को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया है|
Name of Scheme | Jan Soochna Portal |
आरम्भ किस द्वारा की गई | माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत |
Date of Starting | 19 September 2020 |
पंजीकरण प्रक्रिया | Online |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के नागरिक |
योजना का उद्देश्य | नागरिकों तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाना |
केटेगरी | राजस्थान सरकारी सेवाएं |
Location | Rajasthan State |
Official Web Portal | jansoochna.rajasthan.gov.in/ |
जन सूचना पोर्टल राजस्थान वर्ष 2020 के लाभ
- जन सूचना पोर्टल राजस्थान नागरिको के समय की बचत के साथ साथ भष्टाचार को कम करने का काम करेगा|
- जन पोर्टल की शुरआत के पश्चात आम नागरिक और विभिन्न विभागों के मध्य सामंजस्य बैठाने में मदद मिलेगी जिससे भष्टाचार को कम किया जा सकेगा |
- राजस्थान की जनता जन पोर्टल के द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा शुरू की गई योजनाओ की जानकारी ले सकती है |
- राजस्थान के नागरिक बिना आरटीआई दर्ज कराये किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है|
जन सूचना पोर्टल राजस्थान से जुड़े डिपार्टमेंट्स का विवरण
- सामाजिक न्याय व् अधिकारिता विभाग
- ग्रामीण व् पंचायती राज विभाग
- प्रारम्भिक व् माध्यमिक शिक्षा वभाग
- ऊर्जा विभाग
- प्रशासनिक सुधार विभाग
- सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग
- श्रम व् रोजगार विभाग
- चिकित्सा स्वाश्य व् परिवार कल्याण विभाग
- खाद्य व् नागरिक आपूर्ति विभाग
- सहकारिता विभाग
- सूचना
- खाद्यान्न एवं भूविज्ञानं विभाग
- राजस्व विभाग
जन सूचना पोर्टल 2020 राजस्थान – 65 सेवाओं की सूची
राजस्थान नवाचार मिशन अभियान के तहत तैयार हुए पोर्टल jansoochna.rajasthan.gov.in पर निम्न्लिखित सभी योजनायें, जो वार्ड या पंचायत में चल रही हैं उनकी जानकारी आपको अब बहुत आसानी से मिल जाएगी:-
- महात्मा गाँधी मनरेगा श्रमिक जानकारी
- एसबीएम (शौचालय लाभार्थी )
- ई -पंचायत
- मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना
- आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना (SBY)
- सूचना का अधिकार (Right To Information – RTI)
- अल्पकालीन फसली ऋण 2019 (Short Term Crop Loan)
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड) (Public Distribution System Ration card)
- विशेष योग्यजनों की जानकारी (Specially-abled Person Information)
- न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचना (Procurement of Food Grain on Minimum Support Price – MSP)
- श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी (Labor Cardholder Information)
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी
- शाला दर्पण (Shala Darpan)
- पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारी
- छात्रवृत्ति (Scholarship Scheme)
- खनन और डी एम एफ टी (Mining and DMFT)
- बिजली के उपभोक्ताओं से सम्बन्धित जानकारी
- राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2019
- Forest Right Act (FRA), Community Forest Rights
- भामाशाह जन-आधार कार्डधारकों की जानकारी
- ई-मित्र कियोस्कों की जानकारी (E-Mitra Kiosks Information)
- गिरदावरी की नकल (Copy of Girdawari)
- विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थान
- पी एम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
- संपर्क (Sampark)
- राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) | Revenue Department(Digital Sign Jamabandi)
- रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति – Unemployment allowance status)
- राजस्थान पुलिस
- राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली
- नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (Urban Development & Housing Department)
- प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग
- सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव)
- ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशन (Drug Control Organisation Licenses Application – DCO)
- बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना (Weaver Registration Application Information)
- पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचना (Tourism Project Approval Application)
- रीको पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना (RIICO Commercial Water Connection Application)
- कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना (Artisan Registration Application Information)
- एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचना (MSME 1-6 Licenses Application Information)
- विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना (Legal Metrology Application Information)
- पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना (PHED Commercial Water Connection Application)
- निदेशालय महिला अधिकारिता (Directorate of Women Empowerment)
- राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचना (RajUdyogmitra ACT Application)
- सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्ट (Silicosis Patient Summary Report)
- सड़क काटने की अनुमति आवेदन (PWD Road Cutting Permission Application)
- साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदन (Partnership Firms Registration Application)
- समेकित बाल विकास सेवाएँ (Integrated Child Development Services)
- जीएसटी – वाणिज्यिक कर विभाग (GST अधिनियम और नियम / HSN कोड / अवलोकन)
- ई-वे बिल – E-way Bill
- राजस्थान कर बोर्ड (Rajasthan Tax Board)
- सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति (Social Security Scholarship)
- गोपालन विभाग – गौशाला पंजीकरण (Gopalan Department)
- राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम
- ई-मित्र प्लस (e-Mitra+)
- पशुपालन
- स्कूल शिक्षा विभाग (Department of School Education)
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान
- कोरोना वायरस (कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I 1000 रुपये की किस्त)
- उद्यान विभाग
- कृषि विभाग
- स्वायत शासन विभाग (Local Self Government Department)
पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें
जन सूचना वेबसाइट पर शिकायत पंजीकरण कैसे किये जावे?
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा| यहां आपके सामने होम पेज खुल जावेगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको शिकायत दर्ज का एक विकल्प मिलेगा | आपको इस पर क्लिक करना है|
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको “शिकायत /समस्या दर्ज” का एक विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक किये जाने के बाद आपके सामने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल का पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको वेब पेज पर “शिकायत दर्ज करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके पश्चात आपके सामने स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जावेगा | इस फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर, शिकायत का विवरण तथा जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है |
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देवें | इस शिकायत दर्ज हो जावेगी|