Manohar Jyoti Scheme हरियाणा – Online आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन 2020 For Solar Light System @hareda.gov.in

हरियाणा मनोहर ज्योति स्कीम – सोलर लाइट सिस्टम – फॉर्म रजिस्ट्रेशन 2020  ऑनलाइन at www.hareda.gov.in/enManohar Jyoti Scheme हरियाणा - Online आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन 2020 For Solar Light System @hareda.gov.in 1

यदि आप हरियाणा के रहने वाले है और हरियाणा की सरकारी  स्कीम्स में रुचि रखते हैं तो आपको हरियाणा की स्कीम्स  बारे कुछ जानकारी विस्तार से बताते है आपको  बस अपने पसंद की स्कीम पिक क्लिक  करना है और आप साडी जानकारी आसानी से ले सकेंगे | यदि  कोई स्कीम यहां पर नहीं दिख रहा है टी प्लीज उसका नाम कमेंटड बॉक्स में बता दें, हम आपको उसके बारे में जानकारी दें देंगे|

खट्टर ज्योति योजना ( मनोहर लाल खट्टर ज्योति योजना) हरियाणा  सोलर लाइट सिस्टम योजना, ऑनलाइन फॉर्म तो अप्लाई एंड रजिस्ट्रेशन विवरण | Application Form PDF download, Beneficiary List, Eligibility, Payment/ Amount Status, Features, Benefits & view online application status at Main official website https://saralharyana.gov.in/, http://hareda.gov.in/.

माननीय मुख्य मंत्री जी मनोहर लाल खट्टर  – मनोहर ज्योति योजना हरियाणा   शुरू की  है|  स्कीम के अंतर्गत  सोलर लाइट हरियाणा के नागरिको के छत पर इनस्टॉल की जावेगी जिससे सूरज की किरणों के प्रभाव से  बिजली के साधन चल सकेंगे | यह स्कीम  सिर्फ हरियाणा का आवेदकों पर ही लागू होती है | इस स्कीम में आवेदक को ऑनलाइन  आवेदन पत्र भरना होगा|

महत्वपूर्ण तिथियां 

EVENT DATES
Submission of online application form starting dateNow Available  (Active)

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना का उद्देश्य: 

इस स्कीम का उदेश्य  सिस्टम यानी कि  अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना है| यह स्कीम सोलर लाइट लगाने वाले नागरिको के लिए 17125  रुपए की राशि सब्सिडी  के तौर पर दी जावेगी | इस स्कीम के अंतर्गत सोलर लाइट सिस्टम मकानों  में लगाए जावेंगे | इस सिस्टम की मदद से सब बिजली से चलने वाले उपकरण इस्तेमाल किया जा सकते है|   सोलर लाइट सिस्टम लगवाने से बिजली का खर्च बचेगा और काम भी आसान हो ह्वेगा |  साथ ही साथ मुनाफा भी होगा|

मनोहर ज्योति स्कीम  विवरण 

स्कीम का नाममनोहर ज्योति स्कीम
एप्लीकेशन स्टेटसएक्टिव  (Active)
बेनिफिट ऑफ़ स्कीमप्रमोटिंग रेनेअबले एनर्जी (Ptomoting Renewable Energy)
Scheme Published On 

September  09, 2020

Scheme Updated OnSeptember  21, 2020
Name of StateHaryana

मनोहर ज्योति योजना हरियाणा

Scheme of Solar Home System (Manohar Joyti):-  A new programme known as “Manohar Jyoti” will be implemented in Haryana state to set up one lakh solar lighting systems in the State.

To be launched in a phased manner by the Haryana Renewable Energy Department, the Union Ministry of New and Renewable Energy has sanctioned financial assistance of Rs. 23.65 Crore to set up 21,000 solar lighting systems in its first phase, a spokesman of the department said.

Manohar Jyoti Scheme 2020 सोलर लाइट सिस्टम की आवश्यक जानकारी  नीचे  दी गई

है –

  1. यह सिस्टम लिथियम की बैटरी से चलता है|  यह बैटरी बहुत लम्बे समय तक चलती है | इसमें आपको अधिक ख़र्च नहीं उठाना पड़ता | घरो की छतो पर इन सोलर लाइट सिस्टम को लगाया जाता है|
  2. सोलर लाइट सिस्टम के जरिये एक किलोवाट से लेकर 500  किलोवाट तक बिजली का उत्पाद किया जा सकता है|  यह ज्यादा  समय तक और बिना किसी रूकावट के बिजली प्राप्त करने में सहायक है |
  3. इस सिस्टम की मदद से अच्छी खासी बिजली इस्तेमाल की जा सकती है | इसमें आप तीन एलईडी लाइट, एक पंखा और एक प्लग आसानी से चला सकते है|
  4. सोलर लाइट को लगाने के लिए कुल 22500  रुपए के खर्चा होता है|  इसके लिए सरकार अब  15000 रुपए की सराहनीय सब्सिडी  प्रदान कर रही है|
  5.  इस सिस्टम को लगवाने के लिए उपभोक्ता को केवल 7500  रुपए ही अपनी जेब से देना होगा|

Haryana Manohar Jyoti Yojana | Apply, Online Registration Form 2020 for Solar Panel

हरियाणा मनोहर ज्योति स्कीम में आवेदन के लिए कुछ  महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़/प्रमाण पत्र  –

  1. स्थानीय प्रमाण पत्र – यह स्कीम सिर्फ हरियाणा  के उपभोक्ता के लिए है | आवेदक को अपना स्थानीय प्रमाण पत्र देना होगा |
  2. बैंक पासबुक की जानकारी –  उपभोक्ता को सब्सिडी की राशि उसके खाते  में स्थान्तरित कर दी  जावेगी | इस लिए उपभोक्ता के खाते की जानकारी जरूरी है|
  3. आधार लिंक खाता – बैंक के खाते से आधार लिंक होने जरूरी है | इसकी सहायता से सरकार पुष्टि करती है क़ि  लाभ की राशि लाभार्थी के खाते में जमा हो रही है या नहीं |
  4. अन्य आवश्यकं प्रमाण पत्र – अगर किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता हो तो उसे भी सलंग्न कर दें |

मनोहर ज्योति स्कीम ऑनलाइन आवेदन  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020

  1. मनोहर ज्योति स्कीम के लिए आवेदकों को हरियाणा सरकार  का ऑफिसियल वेबसाइट  http://saralharyana.gov.in पे जाकर किया जा सकता है |
  2. इंटरेस्टेड  आवेदक को सबसे पहले इस वेबसाइट पर रजिस्टर करने के पश्चात लॉगिन करना होगा  फिर  मनोहर ज्योति स्कीम का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर के रजिस्ट्रेशन प्रकिर्या सम्पन्न करनी होगी |
  3. यदि खुद आवेदन ने करना चाहे तो सेवा केंद्र  में केवल 10  रुपए  देकर आवेदन किया जा सकता है

इस लेख के माध्यम से आपकी हम मनोहर ज्योति स्कीम की जानकारी- जैसे स्कीम से लाभ, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  आदि समझ आ गई होगी | आप इस बारे अपने सुझाव या प्रश्न प्राप्त कर सकते है|

NOTIFICATION CLICK HERE


Leave a Comment