PM Farmer सम्मान निधि योजना 2020 अपना नाम लिस्ट में ऐसे चेक करें

PM Farmer सम्मान निधि योजना 2020 अपना नाम लिस्ट में ऐसे चेक करें

इस स्कीम के तहत  सरकार  किसानो के बैंक खातों में प्रति वर्ष  6000  जमा करती है| यह राशि तीन बराबर किस्तों में किसानो के बैंक खातों में सरकार द्वारा डाली जाती है|

प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने देश भर में करोड़ो किसानो के लिए बहुत सारी  फायदे वाली स्कीम शुरू की है|  इन योजनाओ में पीएम किसान सम्मान निधि योजना काफी अहम है| इस स्कीम के तहत सरकार किसानो के बैंक खातों में हर वर्ष  6000  जमा करती है| यह राशि तीन बराबर किस्तों में कृषको के अकाउंट में डाली जाती है|

www.pmkisan.gov.in  पर  अपना नाम ऑनलाइन देखें

यदि  आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों के सूची में देखना चाहते है तो आपके लिए गवर्नमेंट  ने अब सुविधा  ऑनलाइन भी मुहैया करवा दी है| प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम 2020  की नई सूची को सरकारी वेबसाइट  www.pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं|

यदि आपका आवेदन किसी डाक्यूमेंट्स जैसे  मोबाइल नंबर, आधार कार्ड अथवा बैंक खता की वजह से रुका हुआ है तो ोग कागजात ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते है|  यदि आप किसान है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है रो आप इस वेब पोर्टल की मदद लेकर आपने नाम खुद भी जोड़ सकते है|

फार्मर कार्नर टैब में दी गई  सुविधाएं किसानो के  लिए  www.pmkisan.gov.in  official website  पर लॉगऑन  करें इसमें दिया गए फार्मर कॉर्नर वाले टैब में क्लिक करना होगा|  इस टैब में किसानो को खुद को प्रधानमंत्री  किसान योजना में पंजीकृत करने का  विकल्प  दिया गया है| अगर आपने पहले आवेदन किया है व् आपका आधार ठीक से अपलोड नहीं  हुआ है |  याआपका  किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो भी इसकी जानकारी इसमें मिल जावेगी|
जिन कृषको को इस स्कीम का लाभ सरकार के द्वारा दिया गया है उनके भी नाम राज्य / जिलेवार /तहसील /गावं के हिसाब  से इसमें देखे जा सकते है| सरकार ने सभी लाभाथियों की सूची अपलोड की हुई है| आपके आवेदन की स्थिति क्या है इसकी जानकारी किसान आधार संख्या/ बैंकखाता /मोबइल नंबर के जरिये भी मालूम हो सकती है|  इसके अतरिक्त यदि आप  पीएम किसान स्कीम के बारे में खुद को अपडेट रखना चाहते है तो इसका लिंक भी दिया गया है| इस लिंक के जरिये  आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर पीएम  एप डाउनलोड  कर सकते है|

 नए वित्त वर्ष में जोड़े जा रहे किसानो के नाम

केंद्र सरकार ने नए वित्त वर्ष में किसानो के नाम जोड़ने की प्रिक्रिया  शुरू कर दी है | न्य वित्तीय साल शुरू हो चूका है इसलिए  अब नई सूची जारी की जावेगी इससे पहले किसानो को अपना नाम सूची में जांचने और नए नाम जोड़ने का अवसर दिया जावेगा|  लॉक डाउन की वजह से देश भर में राजस्व बिभाग  के पटवारी /अधिकारी गावों और तहसीलो का दौरा नहीं कर पा रक्सः है इसलिए सरकार ने ऑनलाइन नाम जोड़ने की प्रिक्रिया  को आसान कर दिया है|

प्रधानमंत्री किसान निधि  स्कीम 2020  की नई सूची को सरकारी वेबसाइट www.pmkisan.gov.in  पर जाँच  सकते है इसके अतरिक्त यदि आपको लाभार्थी  अपनी स्थिति की ऑनलाइन जाँच के साथ ऑनलाइन अपना नाम जोड़ने का आवेदन भी कर सकते है|  भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण  मंत्रालय  के अनुसार प्राइम मिनिस्टर किसान सम्मान निधि लाभार्थियों की नई सूची इस माह  के अंत में या अगले माह जारी करे देगी |
इसके अतरिक्त  कैसे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम  सूचना 2020  में अपना नाम सूची में दर्ज करवाए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी | पूरी जानकारी के लिए  www.yojanagyan.in पर हिन्दी में उपलब्‍ध है|

प्रधान मंत्री किसान स्कीम की छठी  क़िस्त जारी 

प्राइम मिनिस्टर किसान सम्मान निधि योजना की छठी  क़िस्त जारी हो चुकी है| प्राइम  इस स्कीम के तहत  17100 करोड़ रुपए की एकमुश्त रकम जारी की है|  केंद्र सरकार के अनुसार अब तक इस स्कीम के तहत 9.9  करोड़  किसानो को  75000  करोड़ रुपए की राशि  भेजी जा चुकी है|

किसानो को  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की जो क़िस्त मिल चुकी है उनका विवरण निचे है

  • प्राइम मिनिस्टर किसान स्कीम पहली क़िस्त जारी – फरवरी 2019  में जारी की गई थी 
  • प्राइम मिनिस्टर किसान स्कीम की दूसरी क़िस्त जारी – अप्रैल 02, 2019 को जारी की गई थी 
  • प्राइम मिनिस्टर किसान सम्मान निधि  स्कीम की तीसरी क़िस्त  जारी – अगस्त  2019 में जारी की गई थी 
  • प्राइम मिनिस्टर किसान सम्मान निधि  स्कीम की चौथी क़िस्त जारी  – जनवरी  2020  में जारी की गई थी 
  • प्राइम मिनिस्टर किसान सम्मान निधि  स्कीम कीपांचवी क़िस्त जारी – अप्रैल 01  2020  में जारी की गई थी 
  • प्राइम मिनिस्टर किसान सम्मान निधि  स्कीम की छठी  क़िस्त जारी –  अगस्त 01, 2020  से पैसा आना शुरू

Leave a Comment