Prime Minister Modi Health ID Card योजना 2021- @Nha.gov.inआवेदन प्रक्रिया शुरू One Nation One Health Card

Prime Minister Modi Health ID Card योजना 2021- @Nha.gov.inआवेदन प्रक्रिया शुरू One Nation One Health Card 1 इस कार्ड की घोषणा पीएम  नरेंदर मोदी जी का द्वारा 74वीं  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की गए है| इस बात को आप सब जानते है की भारत में कोरोना का संक्रमण  फ़ैल रहा है नागरिको को अपने इलाज के लिए एक शहर  से दुसरे शहर  जाना पड़ता है, इस कारण उन्हें अपनी रिपोर्ट से संबंधित सारा डाटा ले जाना पड़ता है |  इस लिए नागरिको को काफी समस्याओ को झेलना पड़ता है  या फिर दभी कोई रिपोर्ट खो जाती है| इन सब झंझटो से छुटकारा पाने के लिए मोदी जी के द्वारा  प्राइम मिनिस्टर मोदी हेल्थ आईडी  कार्ड योजना ( नेशनल  डिजिटल  हेल्थ मिशन)  की शुरुआत की गई है | आज इस लेख में हम आपको बताएंगे  कि  नेशनल हेल्थ मिशन क्या है| पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए पीएम मोदी हेल्ड आईडी कार्ड के क्या-क्या लाभ हैं। इसके साथी हम आपके साथ पीएम मोदी Health ID Card के उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे। ये एक हेल्थ मिशन है जिसके लिए केंद्र सरकार  द्वारा लगभग 500 करोड़ रुपए का बजट बनाया गया है | यहां हम आपको बताएंगे कि पीएम मोदी जी हेल्थ आईडी कार्ड  2021  में कैसे आवेदन कर सकते है इस कार्ड से जुडी और  जानकारी जैसे स्कीम के पात्र,  उद्देश्य, लाभ आदि की जानकारी देंगे इच्छुक उम्मीदवार जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें|
पीएम नरेंदर मोदी के द्वारा  हेल्थ आईडी कार्ड से आम नागरिक को होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई है| प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ आईडी कार्ड  के माध्यम से कोरोना के मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है अब इस पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड में  स्टोर किये गए देता का आधार पर  चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे|

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड योजना

सरकार डिजिटलकरण को बढ़ावा देने के लिए अब हर कार्ड सेवाओं को ऑनलाइन कर रही है जिसका  पूरा डाटा सरकार के पास रहता है| जो नागरिक  पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021  के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे उनका पूरा डाटा केंद्र सरकार  के पास रहेगा  इस के लिए नागरिको को घबराने की जरूरत नहीं है, उनको सारी  रिपोट्र्स की गोपनीयता  रखी जावेगी | मरीजों का सारा डाटा इस कार्ड में मिलेगा|  और साथ ही अब मरीजों को अपने साथ किसी भी रिपोर्ट को ले जाने की जरूरत  नहीं होगी |  अगर आपके पास पीएम मोदी हेल्थ कार्ड है तो डॉक्टर के माध्यम से लॉगिन करके आपका डाटा एक्सेस किया जावेगा  जिससे आपकी बीमारी, प्रशिक्षण, डिस्चार्ज से संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं|

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है?

नेशनल डिजिटल  हेल्थ मिशन के अंतर्गत देश के डिजिटल स्वास्थ्य ढांचे को एकत्रित किए जाने का प्रयास गया है| नेशनल हेल्थ डिजिटल मिशन के अनुसार सरकार द्वारा कई ऐसे कदम उठाये जावेंगे जिसके जरिया हमारे देश की स्वास्थ्य  में सुधार लाया जा सके | हेल्थ आईडी कार्ड भी नेशनल  डिजिटल  हेल्थ  मिशन का एक हिस्सा है, जिसके माध्यम से सभी रोगियों  का स्वास्थ्य से संबंधित डाटा इस आई दी कार्ड में डिजिटल स्टोर किया जावेगा | नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन एक ऑनलाइन प्रणाली है, जिसके माध्यम से मरीजों का डाटा ऑनलाइन सुरक्षित करके  उपयोग में लाया जाता है|  किसी भी आदमी को हॉस्पिटल में कोई भी दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी|

कौनसे राज्यों में पहले  लागू की जा रही है Health Card Scheme

हमारे देश के प्राइम मिनिस्टर  नरेंदर मोदी जी आधार कार्ड के पश्चात डिज़िटल  हेल्थ कार्ड स्कीम आरम्भ करने जा रहे है| इस हेल्थ कार्ड के अंतर्गत देश के नागरिको  की स्वास्थ्य से जुड़ा सम्पूर्ण विवरण होगा|  हेल्थ कार्ड मिशन को सबसे पहले 6  केंद्र शासित राज्यों जैसे  अंडेमान निकोबार, चंडीगढ़, लदाख, लक्षदीप, पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली, दमन दीव आदि में शुरू  किया जा रहा है|

इन केंद्र शासित  राज्य में  क्लिनिक, डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा चुका है और उन्ही राज्यों में देश के नागरिको की डिजिटल हेल्थ आईडी बनायीं जाएगी| इन आईडी को अधिकारी वेब पोर्टल के माध्यम से और अस्पतालों  के माध्यम  से भी बनाया जा सकता है | बहुत जल्द ही इस आईडी को पूरे देश में लागू किया जावेगा,  जिससे देश के सभी नागरिको को इस डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे| Prime Minister Modi Health ID Card योजना 2021- @Nha.gov.inआवेदन प्रक्रिया शुरू One Nation One Health Card 2

PM MODI Health ID Card 2021-विवरण 

स्कीम का नामपीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड, नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन
किसके द्वारा घोषणा की गई हैप्रधान मंत्री  नरेंदर मोदी जी द्वारा
आरंभ की तिथि15  अगस्त 2020
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यरोगी के डाटा का डिजिटल स्टोर
लाभार्थीभारत के नागरिक
लाभमरीज  के उपचार सम्बन्धी जानकारी की सभी जगह से आसान एक्सेस
श्रेणीकेंद्र सरकार की स्कीम
कार्ड का नामHealth Card
आधिकारिक वेबसाइटhttps://healthid.ndhm.gov.in/

प्राइम मिनिस्टर  मोदी हेल्थ आईडी कार्ड क्या है?

प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देश के नाम सम्बोधन में नेशनल डिज़िटल हेल्थ मिशन की घोषणा की है| इस हेल्थ मिशन के तहत प्रधानमंत्री  मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 को देशवासियों  के साथ साझा किया गया है|  इस घोषणा के तहत हर रोगी को एक आईडी कार्ड किया जावेगा जिसे प्राइम मिनिस्टर  मोदी  हेल्थ आईडी  कार्ड नाम दिया गया है|  इस हेल्थ  आईडी कार्ड पर रोगी का सम्पूर्ण देता डिजिटल माध्यम से स्टोर किये जावेगा|  इस डेटा में रोगी की प्रशिक्षण, रिपोर्ट, डिस्चार्ज से संबंधित जानकारियों को शामिल किया जायेगा जिससे उसको  एक शहर से दूसरे शहर यात्रा में अपने साथ भौतिक रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| हेल्थ कार्ड में स्टोर किये गए डाटा के माध्यम से डॉक्टर को मरीज के  बारे में सारी  जानकारियां  मिल जावेंगी|  प्राइम मिनिस्टर मोदी हेल्थ कार्ड को सफल बनाने के लिए क्लिनिक अस्पताल  तथा डॉक्टर  सभी को एक केंद्रीय सर्वर से जोड़ा जावेगा| जिससे वह सिस्टम में लॉगिन कर सकेंगे|

प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी हेल्थ आईडी कार्ड के मुख्य तथ्य

  1. प्राइम मिनिस्टर  मोदी हेल्थ आईडी कार्ड में एक क्यूआर कोड होगा, जिसे स्कैन करने के पश्चात हॉस्पिटल तथा क्लिनिक  रोगी से संबंधित जानकारी प्रदर्शित हो जावेगी|
  2. इस जानकारी  को प्राप्त करने के लिए हॉस्पिटल तथा क्लीनिकों को हेल्थ आईडी कार्ड तथा  ओटीपी की आवश्यकता होगी, जिसके बिना जानकारी नहीं देखी जा पाएगी|
  3. प्राइम मिनिस्टर  नरेंदर मोदी  हेल्थ आईडी कार्ड में ब्लड ग्रुप, दवाई, रिपोर्ट तथा डॉक्टर से संबंधित  सारी  जानकारी भी दर्ज  हो जावेगी|
  4. इस कार्ड पर 14  अंकों का एक नंबर होगा, जो हर एक रोगी की यूनिक आईडी मानी जावेगी|  आपके हेल्थ कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी होगा|
  5. पीएम नेशनल डिज़िटल  हेल्थ मिशन  का कार्य वाहन नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के पास है|  यह स्कीम पीएम जन आरोग्य स्कीम के तहत आती है|

प्रधानमंत्री  मोदी हेल्थ आईडी कार्ड के लाभ एवं  विशेषताएं

  1. हेल्थ आईडी  कार्ड के माध्यम से मरीज का  डेटा  डिजिटल मोड़ में स्टोर किया जा सकेगा|
  2. इस डेटा  को रोगी के द्वारा  आवश्यकता पड़ने पर यूनिक आईडी और पासवर्ड की मदद से एक्सेस किया जा सकेगा|
  3. इस  स्कीम की शुरुआत से अब मरीज  को उपचार के लिए एक शहर  से दुसरे शहर  में जाने की स्थिति  में अपने भौतिक दस्तावेजों को साथ लेकर जाने की जरूरत  नहीं है|
  4. प्रधान मंत्री  मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021  के लांच होने के पश्चात  रोगी का डेटा  खिन भी एक्सेस किया जा सकेगा और डाटा के खोने की भी संभावना नहीं रहेगी|
  5. इस स्कीम के लिए सेण्टर सरकार द्वारा 500  करोड़ रुपए का बजट निर्धारित  किए गया है|
  6. हेल्थ आईडी  कार्ड  में मरीज  के डेटा  पूरी तरह से गोपनीय  रखा जावेगा उसे किसी के साथ साझा निह किया जावेगा|
  7. पीएम  मोदी हेल्थ आईडी कार्ड के लिए मरीज को किसी प्रकार बाध्य नहीं किया जावेगा, यदि मरीज चाहे तो इसका लाभ ले सकता है अन्यथा नहीं|

पीएम मोदी हेल्थ आईडी  कार्ड के पात्रता  के मानदंड

  1.  हेल्थ आईडी कार्ड की पहली खासियत यह है कि  भारतीय नागरिक ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे|
  2. इस आईडी कार्ड का लाभ लेने के लिए किसी रोग से ग्रसित होने जरूरी नहीं  आप इसका लाभ सामान्य  परिस्थितियों में भी ले सकते हैं|
  3.  हेल्थ आईडी कार्ड को पपीम द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के  रोगियों  को भौतिक  दस्तावेजों को साथ लेकर चलने के झंझट से मुक्ति के लिए शुरू किया है।

पीएम हेल्थ आईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. राशन कार्ड
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. मोबाइल नंबर

पीएम मोदी हेल्थ  ID Card 2021 में आवेदन करने की प्रक्रिया बारे 

  1. पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना  होगा | इसके पश्चात  आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा|
  2. ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपने  क्रिएट हेल्थ आईडी  विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा|
  3. इस पेज पर आपको  क्रिएट यार हेल्थ आईडी नाउ  के विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके पश्चात आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा|
  4. अब आवेदनकर्ता को  आधार कार्ड के जरिये  हेल्थ आईडी  जेनेरेट करना चाहिए आपको जेनेरेट वाया  आधार कार्ड के विकल्प  पर क्लिक करना है अगर आप मोबाइल नंबर के  जरिये हेल्थ आईडीकरना चाहते है तो जनरेट वाया मोबाइल के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेग|
  5. अगर आपने आधार कार्ड सेलेक्ट किया है तो अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा  और यदि  आपने अपने मोडबिले नंबर सेलेक्ट किया है तो अपना मोबाइल नंबर ड्रग्ज करना होगा |  इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा|
  6.  ओटीपी  को निर्धारित स्थान पर दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |  इसके पश्चात  आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा।
  7. अब आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी का ब्यौरा दर्ज काके सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है आपकी हेल्थ आईडी जनरेट हो जाएगी|
  • Email Id- ndhm@nha.gov.in
  • Toll-Free Number- 1800114477
  • Address – National Health Authority 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110 001

Leave a Comment