Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana/स्कीम 2020 Online form – PM Kisan Pension Yojna online form at www.pmkisan.gov.in

मित्रों  आपको जानकर अत्यधिक प्रसन्नता  होगी  की प्रधानमंत्री किसान पेंशन  योजना फॉर्म ऑनलाइन आमंत्रित किये गए है | पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दुसरे कार्यकाल में नए मंत्रिमंडल के साथ  किसान पेंशन  योजना की योजना बनाई और घोषणा कर डाली| इस योजना को प्रधानमंत्री मोदी किसान पेंशन योजना  का नाम दिया गया है | प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना (Pradhan Mantri Kisan Pension Yojna 2020) का लाभ देश  के हरएक  किसान को मिले इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी राजुओ और केंद्र शासित प्रदेशो के किसानो को प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का बारे में जानकारी दी है ताकि किसान प्रधान मंत्री किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकें |  पीएम किसान पेंशन योजना वेबसाइट  से पीएम किसान पेंशन स्कीम  ऑनलाइन अप्लाई करें, फिर आवेदक नीचे  दी गई लिंक पर क्लिक कर प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना 2019-2020  ऑनलाइन एप्लीकेशन  फॉर्म अप्लाई करें | Pradhan Mntri Kisan Pension  2020 Online Application Form started  intersted and eligible candidates can Registration PM Kisan Pension Yojna Online.Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana/स्कीम 2020 Online form - PM Kisan Pension Yojna online form at www.pmkisan.gov.in 1

Online Apply Prime Minister Kisan Pension  Yojna 2020

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र 2019-2020 :   प्रधानमंत्री किसान पेंशन  योजना 2020  के निर्देशानुसार देश के छोकरोड़  व् सीमांत किसानो को प्रतिमाह  3000  रुपए दिए जावेंगे| पीएम किसान पेंशन  योजना का प्रतिवर्ष  बजट 10,774 करोड़ का अनुमान लगाया जा रहा है| प्रधानमंन्त्री किसान पेंशन स्कीम 2020  से पहले सरकार ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान पेंशन योजना के तहत देश के 12 करोड़ किसानो को 3 किस्तों में 6000  रुपए देने का वादा पूरा किया था| योग्य व्  इच्छुक किसान प्रधानमंत्री  पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए  पीएम किसान पेंशन योजना आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in से PM Kisan Pension  Scheme 2020 Apply Online कर सकते है | प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना की सम्पूर्ण जानकारी जैसे प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना क्या है, प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के नियम, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, पात्रता, योजना के लाभ प्रधानमंत्री  किसान पेंशन योजना /स्कीम  के बारे में जानकारी प ले सकते है|

प्रधानमंत्री  किसान पेंशन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2019-2020

विभाग अथवा मंत्रालय का नामकृषि एवं कल्याण मंत्रालय
योजनाप्रधानमंत्री किसान पेंशन स्कीम
योजना का लाभकिसानो को पेंशन
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना लांच की दिनांकवर्ष 2020
पेंशन की राशि3000 /- रुपए प्रति माह
पीएम किसान पेंशन  योजना मैन  आधिकारिक वेबसाइटwww.pmkisan.gov.in
लाभार्थीदेश के सभी लघु एवं सीमांत किसान

Prime Minister Kisan Pension Yojna Scheme Information of PM Kisan Pension Yojna 2020

पीएम किसान पेंशन  योजना केंद्र सरकार  द्वारा संचालित एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन  योजना है इसके अंतर्गत  प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभार्थी व् देश के लघु एवं सीमांत किसान जो 18  से 40  साल की आयु तक के है वे किसान 55 रुपए  से लेकर  100  रुपए तक प्रति मॉस अंशदान कर 60  साल की आयु में पश्चात  प्रतिमाह 3000  रुपए  पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते है | यदि  किसी करणवशपेन्शनधारी किसान की मृत्यु  हो जाती है तक उसकी पत्नी  को पेंशन का 50 % हिस्सा मिलेगा | बतादे की पीएम  किसान पेंशन योजना का पूरा कार्यभार भारतीय जीवन बिमा निगम  के पास है | किसान भाई अपनी वृद्धावस्था को सुखमय बिताने का लिए  पीएम किसान पेंशन  योजना 2020  ऑनलाइन आवेदन करें |

Eligibility Criteria for Prime Minister Kisdan Pension Yojna 2020

प्रधानमंत्री  किसान पेंशन योजना  पंजीकरण करने के लिए आवेदक कृषि  एवं  विकास मंत्रालय  द्वारा  जारी नियम और शर्ते के योग्य होना चाहिए | 

छोटे और सीमांत किसान :   प्र्धानमंन्त्री किसान पेंशन योजना का लाभ केवल लघु व् सीमांत किसानो को दिया जावेगा |

प्रधामंत्री किसान पेंशन योजना आयु सीमा :–  पीएम किसान पेंशन योजना का लाभ  18  से 40  साल की आयु के किसानो को दिया जावेगा |

पीएम किसान पेंशन योजना राशि:– पीएम मोदी किसान पेंशन  योजना का नियमानुसार प्रतिमाह  18  से  40  साल की आयु तक अंशदान /प्रीमियम जमा करवाने वाले किसानो  को 60  साल की आयु के पश्चात  3000 /- प्रति माह दिए जावेंगे|  यदि पेंशनधारी की मृत्यु हो हटी है तो राशि का 50 % हिस्सा उसकी पत्नी  को मिलेगा|

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2020  दस्तावेज 

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2020 के अंतर्गत  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी द्क्ज्जतो /दस्तावेजों की जरूरत होती है जो निचे दिए गए है :-

  1. आधार कार्ड
  2. जमीन का कागजात
  3. बैंक पास बुक
  4. आवेदक की फोटो
  5. राशनकार्ड
  6. खसरा नंबर/खोतनि की नकल
  7. मोबाइल नंबर ( आधार से लिंक होने चाहिए)

How to Online Apply for Pradhan Mantri Kisan Pension  Yojna 2020?

  1. First of all visit on PM Kisan Pension Scheme official website Check here 
  2. Go to Pradhan Mantri Kisan Pension Yojna web portal
  3. Click on Registration
  4. Enter name/Aadhar Number/Mobile Number
  5. Click on submit button here
  6. User ID and Password send your Mobile Number
  7. Now, Click on login option and fill all required information or upload documents
  8. Recheck information and click on submit the form
  9. PM Kisan Pension Yojna application form show on Dashboard
  10. Print and download PM Kisan Pension Scheme 2020 Application form Pdf.

Pradhan Mantri Kisan Pension Scheme/Yojana 2020 PREIUM 

प्रधानमंत्री मोदी किसान पेंशन बिमा प्रीमियम /क़िस्त :-  पीएम मोदी  किसान पेंशन योजना  का लाभ लेने के लिए आवेदक को बिमा क़िस्त जमा करवाना होता है क़िस्त राधी कृषि  एवं विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित की गई है | नीचे   टेबल में प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना क़िस्त राशि  आयु वर्ग अनुसार देख सकते है |

 किसान की आयु प्रीमियम /बिमा क़िस्त /अंशदान राशि (Rupees)
1855
1958
2061
2164
2268
2372
2476
2580
2685
2790
2895
29100
30105
31110
32120
33130
34140
35150
36160
37170
38180
39190
40200

पीएम किसान पेंशन  स्कीम आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in/


1 thought on “Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana/स्कीम 2020 Online form – PM Kisan Pension Yojna online form at www.pmkisan.gov.in”

  1. Sir mere 1kila jameen hain mai berojgar hu mere 2000 3 month milte hain plz 3000tak milne lagneye to kuch kharcha chl jaye ga plz 🙏 sry qst hain

    Reply

Leave a Comment