Prime Minister Awas ग्रामीण सूची – PMAY शहरी व् ग्रामीण सूची कैसे चेक करें

अप्लाई करने के बाद केंद्र  सरकार ऐसे लोगों का चयन करती है, जिन्हें इस योजना/स्कीम  के तहत लाभ मिल सकता है| 

प्राइम मिनिस्टर आवास स्कीम  की सबसे महत्वपूर्ण  बात सर्कार की और से दी जाने वाली 2  लाख  50  हजार रुपए सब्सिडी है जो कि जो नागरिक को प्रोत्साहित करने का काम करती है|  पीएमएवाई  स्कीम के तहत सरकार उन सभी लोगो को अवसर प्रदान करती है जो खुद का घ घर बनाना चाहते है |  यह स्कीम पूरे देश में लोकप्रिय है| अधिक अवसरों पर ऐसा होता है की मकान तो बन कर तैयार हो जाता है, संबंधित  बैंक या वित्तीय संस्थान आपसे रेगुलर रूप से ईएमआई भी वसूलते है परन्तु आपको सब्सिडी नहीं मिलती है| बहुत मामलों में देखा गया है कि एक भी भूखंड पर बने दो अलग अलग मकानों में किस एक की सब्सिडी आ गई  दुसरे की नहीं आई, जबकि दोनों घरों  का निर्माण एक  ही समय में हुआ होता है| ऐसे में अपनी  स्टेटस  चेक करना बहुत आवश्यक हो जाता है| स्कीम के लाभार्थी के रूप में लिस्ट में आपकी नाम है या नहीं, इन कुछ आसान तरीको से जाना जा सकता है | सबसे पहले आपको यह जानना आवश्यक  है कि  यदि इस स्कीम के  तहत आपने आवेदन किया है तो आपको एक रजिस्ट्रेशन  आईडी भी मिली होगी| इस आईडी  माध्‍यम से आप अपनी स्‍टेटस को जांच सकते हैं|  इसे चेक करने के 4  आसान तरीके हैं| Prime Minister Awas ग्रामीण सूची - PMAY शहरी व् ग्रामीण सूची कैसे चेक करें 1

प्रधानमंत्री  ग्रामीण आवास स्कीम नई सूची 

केंद्र सरकार ने प्राइम मिनिस्टर  हाउस स्कीम की नई सूची जारी कर दी है, इस सूची में जिन भारतीय नागरिकों का  नाएम रहेगा  तो उन नागरिको को इस स्कीम के तहत मकान बनाने के लिए सरकार की तरफ से राशि दी जावेगी | इस नई सूची में नागरिको का नाम अब तक पीएम आवास योजना के तहत शामिल नहीं था  और जिनके पास पक्का मकान नहीं था  उनका भी नाम इस नई सूची में शामिल कर दिया गया है | आप सब के लिए इस आर्टिकल  से पीएम ग्रामीण आवास स्कीम की पूरी जानकारी प्रदान की गई है|  यहां  पीएम आवास योजना सूची में अपना नाम  कैसे चेक करें उसके बार में स्टेप दर  स्टेप जानकारी निचे  शेयर की गई है|

अगर आपने भी पीएम  ग्रामीण  आवास स्कीम  के लिए  आवेदन किया था परन्तु  अभी तक इसकी सूची में आपका नाम शामिल नहीं  हुआ है तो  आप सब के लिए एक अच्छी न्यूज़ है|  केंद्र सरकार ने एक नई पीएम ग्रामीण  आवास स्कीम सूची जारी की है, जिसमे उन सभी नागरिको का नाम जोड़ा गया है जिनको  आवेदन करने के पश्चात भी इस योजना का लाभ निह मिल सका है -|  प्रीमेमिनिस्टर  ग्रामीण आवास योजना सूची चेक करने के लिए निचे डाई गए सीधा लिंक का उपयोग कर सकते है|

इस स्कीम का लाभ उन्हें दिया जाता है जो गरीब परिवार और ग्रामीण इलाके में रहने वाला है,  जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नही है| मेरे कहने का मतलब यह है कि  जो रहने के लिए झोपड़ियो के इस्तेमाल करते है  इसके साथ जो नागरिक राशनकार्ड  धारक  बीपीएल  की लिस्ट में आते है  इन सभी को प्रधान मंत्री  आवास योजना का लाभ  दिया जावेगा| यदि आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं और ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं तो आप पीएम आवास योजना की सूची देख सकते हैं|

पीएम आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी

प्राइम मिनिस्टर  आवास स्कीम दो प्रकार से चलाई जा रही है   पहले है ग्रामीणों के लिए और दूसरा है  शहरियों के लिए|  इन दोनों योजनाओ के नाम अलग अलग प्रकार से भी दिया  गया है  जैसे प्रधामंत्री ग्रामीण आवास योजना  और प्रधानमंत्री शहरी  आवास योजना | इन दोनों योजना  केलिए अलग पोर्टल भी बनाया गए है जहां से सभी भारतीय नागरिक इस योजना के लाभ  के  कर सकते है |

इस आर्टिकल में बात कर रहे है पीएम आवास योजना  – रूरल की इस स्कीम के अंतर्गत गांव   देश के करोड़ो परिवार को शामिल किया गया है  जिनके पास रहने के लिए  पक्का घर नहीं है वः कच्चे घर में अपना गुजरा कर रहे है या फिर उनके पास किसी प्रकार का कोई घर नहीं है ोग झोंपड़ी में अपना जीवन बिता रहा है|  इस सभी नागरिको को पीएम ग्रामीण आवास  योजना में शामिल कर आवास देने के लिए सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत की है|

प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के अंगर्गत बचे हुए अन्य नागरिको को भी जल्द ही शामिल किया जा रहा है|   केंद्र सरकार का कहना है कि  2022  तक देश के हर एक नागरिक के पास अपना खुद का पक्का घर होगा, ताकि  ोव गर्व से अपने पक्के घर में जीवन बिता सकें| 

Name of the Schemeप्रधान मंत्री आवास स्कीम – ग्रामीण
आरम्भ किया गया हैकेंद्र सरकार ( पीएम मोदी जी )
स्कीम श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाए
बेनिफिटपक्का घर उपलब्ध कराना
लाभार्थी सूचीऑनलाइन
लाभार्थीविलेज में रहने वाले गरीब परिवार
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in

पीएम आवास योजना की कुल राशि कितनी है?

लाभार्थियों का चयन सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना के आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा?  जिनका नाम इस सूची में नहीं है, उन्हें आवास का आवंटन नहीं होगा| सामान्य जिलों के लाभार्थियों को 1 लाख 20,000 रुपए और नक्सलग्रस्त जिलों में 1 लाख 30,000 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रति आवास शौचालय के लिए 12000  रुपए दिए जाएंगे|

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

  1. आवास स्कीम का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जावेगा जो आर्थिक तौर पर गरीब और कमजोर होंगे|
  2. पीएम आवास योजना के लिए आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता का पास कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए|
  3. प्रधानमंत्री आवास स्कीम के लाभ को लेने के लिए आवेदन करता को पहले से राज्य सरकार या केंद्र सरकर डा द्वारा कोई ऐसी स्कीम का  लाभ नहीं दिया गया हो |
  4. पीएम आवास स्कीम ग्रामीण का लाभ लेने के लिए आवेदन करता के पास बीपीएल राशन कार्ड होना आवश्यक है|
  5. प्राइम मिनिस्टर आवास योजना के अंगर्गत ऐसे लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए राशि भेजी जावेगी जिनकी वार्षिक इनकम  3,00,000  रुपए से कम  हो|
  6. पीएम  ग्रामीण स्कीम  आवास का लाभ लेने के लिए आवेदन करता के पास कोई सरकारी नौकरी नहीं होने चाहिए|

नागरिक ग्रामीण आवास स्कीम की सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करे?

अगर आपने पीएम ग्रामीण आवास स्कीम के लिए आवेदन किये है तो अब सरकार द्वारा जारी की गई नई सूची में अपना नाम चेक कर सकते है:-

  1. प्रधामंत्री आवास स्कीम  सूची में अपना नाम  चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  2. पीएम ग्रामीण आवास योजना आधिकारिक वेबसाइट  के लिए  यहाँ क्लिक करें
  3. वेब साइट के होमपेज पर हाई लेवल फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करें  High level physical progress report
  4. इसके पश्चात फिजिकल रिपोर्ट नाम के एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप क्लिक करते ही एक नए पेज में होंगे|
  5. वहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जावेगी जैसे की आप कौन से वर्ष का लिस्ट देखना चाहते, अपने राज्य का नाम, ज़िले के नाम  इत्यादि का चयन कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें|
  6. जैसे ही आप सब्मिट  का बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने पीएम ग्रामीण आवास स्कीम की सूची आ जावेगी|
  7. इसमें जिन नागरिको को पीएम ग्रामीण आवास स्कीम के अंतर्गत  सरकार के द्वारा मदद दी जावेगी उनका नाम भी आपको मिलेगा|

प्राइम मिनिस्टर आवास स्कीम  लाभार्थी  सूची  यहाँ क्लिक करें

प्रधान मंत्री आवास स्कीम ग्रामीण आधिकारिक वेबसाइट  ग्रामीण ऑफिसियल वेबसाइट

टोल फ्री नंबर: 1800-11-6446

 support-pmayg@gov.in

PFMS तकनीकी हेल्पलाइन नंबर
टोल फ्री नंबर: 1800-11-8111

मेल करें: helpdesk-pfms@gov.in

अधिक जानकारी के लिए  चेक करें 


Leave a Comment