Rajasthan BSTC 2020 के लिए आवेदन पत्र प्रक्रिया शुरू – राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा पैटर्न तिथियां प्राप्त करें

Rajasthan BSTC 2020 के लिए आवेदन पत्र प्रक्रिया शुरू – राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा पैटर्न तिथियां प्राप्त करें

Rajasthan BSTC 2020 के लिए आवेदन पत्र प्रक्रिया शुरू - राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा पैटर्न तिथियां प्राप्त करें 1Rajasthan BSTC Application Form 2020

राजस्थान बीएसटीसी  2020  के लिए आवेदन प्रक्रिया अब 18 मार्च 2020 से शुरू हो चुकी  है| हम आपको  बता दें कि बीएसटीसी राजस्थान 2019 परीक्षा का आयोजन 26 मई 2020 को किया जायेगा| राजस्थान  राज्य सरकार ने राजस्थान बीएसटीसी 2019 की परीक्षा की जिम्मेदारी राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग को सौंप दी है|  राजस्थान बीएसटीसी 2019 के लिए इच्छुक उम्मीदवार बीएसटीसी की ऑफिसियल  वेबसाइट से 10 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकेंगे|  राजस्थान बीएसटीसी 2019 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र bstc2019.org पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं|  इसके अतिरिक्त  उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गयी लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं|  राजस्थान  बीएसटीसी  2019 से जुड़ी सारी नई जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी पोस्ट को  पूरा पढ़ सकते हैं|

 राजस्थान बीएसटीसी 2020 आवेदन प्रक्रिया शुरू

बीएसटीसी 2020 राजस्थान

राजस्थान बीसीटीसी 2019  आवेदन शुरू कर दिए गए हैं|  सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने राज्य के शिक्षा विभाग को इस परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी  दे दी है|  राजस्थान बीएसटीसी के लिए इस वर्ष  बहुत ज्यादा  संख्या में आवेदन होने का अनुमान लगाया जा रहा है|  उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी 2019 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए  नीचे दी गई सारिणी  देख सकते हैं|

आयोजन तिथियां
Rajasthan BSTC 2019 आवेदन पत्र शुरू होने की तिथि मार्च 2020
Rajasthan BSTC 2019  आवेदन पत्र फ़ीस की आखरी तारीख  अप्रैल 2020
Rajasthan BSTC 2019 आवेदन पत्र की आखिरी  तारीखअपील 2020
Rajasthan BSTC 2019 प्रवेश पत्र की तिथि मई 2020
Rajasthan BSTC 2019 परीक्षा की तिथि 26  मई 2020

Rajasthan BSTC 2020 महत्त्वपूर्ण लिंक

राजस्थान बीएसटीसी 2019 आवेदन पत्र 

राजस्थान  बीएसटीसी  2019 प्रवेश पत्र ( एडमिट कार्ड)

Rajasthan BSTC रिजल्ट  2019 

प्रिय उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी तक शुरु हो जानी चाहिए थी परन्तु Conducting Body  के चयन को लेकर हो रही परेशानी के कारण इसके आवेदन अभी तक शुरु नहीं किए गए हैं परन्तु  अब  समाचार  आ गया है कि  14 मार्च 2019 से राजस्थान  बीएसटीसी 2019  की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी|  राजस्थान बीएसटीसी  2019  परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी पिछले साल तक महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी, अजमेर के अंतर्गत थी|  जिसके बाद इस वर्ष  से (खबरों के अनुसार) राजस्थान बीएसटीसी का आयोजन करने के जिम्मेदारी राज्य सरकार ने एजुकेशन डिपार्टमेंट को दी है|  कारण  यह है बीएसटीसी अजेमर को नहीं मिलने के पीछे दोनों यूनिवर्सिटी के बीच चल रही बहस को बताया गया है|  यह बताया जा रहा है कि राजस्थान बीएसटीसी 2019 की परीक्षा शिक्षा विभाग बीकानेर  के अंतर्गत आयोजित की जाएगी|

विद्यार्थियों के बता दें  कि पिछले वर्ष 12 फरवरी 2018 को बीएसटीसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी, और  31 मार्च 2018 तक चली थी|  परन्तु इस साल अब तक आवेदन प्रक्रिया शुरू न होने के कारण उम्मीदवार थोड़े से परेशान  जरूर हो रहे हैं|
हम विद्यार्थियों  को बीएसटीसी की जानकारी देने के लिए राजस्थान के प्रमुख  महाविद्यालयों पर नज़रें गड़ाये हुए हैं  और संपर्क में हैं,  जैसे ही कोई खबर आती है हम आपको तुरन्त  सूचित कर देंगे|

पिछले साल  बीएसटीसी की परीक्षा जी जी टी बांसवाड़ा यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित की गयी थी|

कुछ दिन पहले दैनिक भास्कर की एक खबर के अनुसार बीएसटीसी परीक्षा के आयोजन की संस्था का निर्धारण नहीं हो पाया है। अब समाचार है कि  बीएसटीसी 2019 के आयोजन की जिम्मेदारी परीक्षा आयोजक के रूप में राजस्थान काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को सोंपी गई है| अब जल्द ही लोक सभा चुनाव शुरू होने वाले हैं तो अचार संहिता भी लग चुकी है और अब सरकारी कर्मचारी चुनाव में व्यस्त हो जायेंगे|
राजस्थान सरकार ने बीएसटीसी के आयोजक का फैसला कर लिया है|  राजस्थान सरकार ने बीएसटीसी 2019  परीक्षा  की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग को सौंप दी है | राजस्थान बीएसटीसी 2019  के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च 2019 से 10 अप्रैल 2019 तक चलेगी|
परन्तु  बीएसटीसी 2019  के शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया में हुआ फिर बदलाव हुआ है  अब राजस्थान बीएसटीसी 2019  आवदेन प्रक्रिया  18 मार्च 2019 से शुरू  हुई है|

राजस्थान बीएसटीसी 2020  पात्रता मापदंड़

  1. विद्यार्थियों  की आयु 01  जुलाई 20120के अनुसार 28  वर्ष से अधिक नहीं होनी  चाहिए |
  2. एप्लिकेंट  भारतीय नागरिक और साथ ही साथ राजस्स्थान स्टेट का मूल निवासी होने चाहिए |
  3. सामान्य वर्ग के प्रार्थी के कम से कम 50  प्रतिशत  अंको के साथ पास होने जरूरी है |
  4. एससी  और एसटी वर्ग के  प्रार्थियो  के आवेदन के लिए 45 प्रतिशत अंको के साथ पास होना जरूरी  है|
  5. उम्र में छूट केवल विधवा और तलाकशुदा प्रार्थियो  के लिए उपलब्ध है|
  6. आखिरी साल के विद्यार्थी  भी बीएसटीसी की परीक्षा  के लिए  आवेदन कर सकते हैं |
  7. काउंसिलिंग के समय विद्यार्थी  को 12वीं की मार्कशीट जमा करनी पड़ेगी |

राजस्थान बीएसटीसी 2020 आवेदन पत्र शुरू हुए

उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी की ऑफिसियल  वेबसाइट पर विजिट करें वहां पर 18  मार्च 2020  से आवेदन शुरू हो चुके है | आप सब को बता दें कि  आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही भर सकते है | इस प्रक्रिया में ऑफलाइन की कोई सुविधा ही नहीं है | उम्मीदवार हमारी वेबसाइट पर दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते है |  उम्मीदवार आवेदन करते समय अपना नाम, अपने पिता का नाम, माता का नाम और अपनी जन्मतिथि  पूरे ध्यान से भरें|

बीएसटीसी  2020  की आवेदन फीस

1. डीएलएड (सामान्य) और डीएलएड ( संस्कृत ) के आवेदन के  लिए फीस:  400 /- रुपए

2. अगर उम्मीदवार /छात्र एवं छात्राये  दोनों परीक्षा देना चाहते है तो फीस: 450  रुपए होगी

राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश पत्र 2020

राजस्थन बीएसटीसी  आवेदन करने का पश्चात  प्रवेश पत्र अप्रैल तक मिल जावेंगे | प्रार्थी  राजस्थान की  बीएसटीसी की  ऑफिसियल वेब  साइट पर जाकर  अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है|   हम बता देते है कि  उम्मीदवार हमारी साइट पर दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है |

राजस्थान बीएसटीसी 2020 परीक्षा सिलेबस

मानसिक क्षमता:-   तार्किक  योग्यता, Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), विभेदीकरण, सम्बन्धता, एनालिसिस, लॉजिकल थिंकिंग
राजस्थान राज्य  की सामान्य जानकारी :- हिस्टोरिकल एस्पेक्ट, पॉलिटिकल एस्पेक्ट, कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष, आर्थिक पक्ष, भौगोलिक पक्ष, लोक जीवन, सामाजिक पक्ष, पर्यटन पक्ष
शिक्षण योग्यता:-  शिक्षण अधिगम, नेतृत्व गुण, सृजनात्मकता, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन, सम्प्रेषण कौशल, व्यावसायिक अभिवृति, सामाजिक संवेदनशीलता
भाषा योग्यता
इंग्लिश :- Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.

(केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा डीएलएड संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों  के लिए)

स्वर, व्यंजन, उच्चारण स्थान, शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग), धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, विविधलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, सन्धि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग सन्धि), समास (तत्पुरुष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान

हिंदी

शब्द ज्ञान – पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द। युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, सन्धि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द|

बीएसटीसी परीक्षा 2020  पैटर्न /अंक योजना

बीएसटीसी परीक्षा में प्रत्येक के 3 अंक के 200 एकाधिक विकल्प हैं|  बस सही उत्तरों की संख्या गिनें और इसे तीन से गुणा कर दें |  परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है|  स्कोर की गणना करने के पश्चात, पिछले साल कट  ऑफ के साथ इसकी तुलना करके देखें  और अनुमान लगाएं कि आपने कट ऑफ को मंजूरी दे दी है या नहीं|

विषय प्रश्नो की संख्या अंक 
मानसिक क्षमता50150
राजस्थान राज्य की सामान्य जानकारी50150
शिक्षण योग्यता50150
इंग्लिश

हिंदी

या संस्कृत

20

30

30

60

90

90

राजस्थान बीएसटीसी 2020  आवेदन पत्र यहां से प्राप्त करें 

http://www.bstc2019.net/BsTcFOrm2019/getResultRoLL.php

Rajasthan BSTC 2020 Official Website: Click Here 


Leave a Comment