List of Rajasthan Statae Ration Card
राजस्थान सरकार राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इस कार्ड को राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किया जाता है| इस राशन कार्ड की सहयता से आप राशन दुकान से बाजार से कम मूल्य पर अनाज प्राप्त कर सकते है | लोगो के सुविधा का ध्यान रखते हुआ राजस्थान सरकार ने एक पोर्टल शुरू किया है जिसमे राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आप अपने नाम की जाँच कर सकते है तथा आपको किसी भी सरकारी ऑफिस में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है राशन कार्ड की मदद से आप अन्य प्रकार की सरकारी योजना के लिए आप लोग ऑनलाइन आवदेन कर सकते है|
ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया – लिस्ट ऑफ़ राजस्थान राज्य राशन कार्ड
यदि आप लोग अपना नाम ऑनलाइन राजस्थान राशन जांचना चाहते है तो आप लोगो को इसके लिए कुछ बातो का पालन करना होगा जो हमारी एक्सपर्ट द्वारा दर्शायी गई है| जिसके पश्चात आप लोग राजस्थान सरकार राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम की जाँच सफलतापूर्वक कर सकते है :-
- राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपने नाम को जांचने हेतु सबसे पहले आप लोगो को राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेब साइट (पोर्टल ) पर जाना होगा |
- राजस्थान सरकार की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेब साइट पर आने का पश्चात आपको फिर महत्वपूर्ण लिंक में जाकर राशन कार्ड और राशन वितरण का विवरण देखना है इसको देखने का लिए यहां लिंक पर क्लिक करें |
- अब इस लिंक पर क्लिक करने का पश्चात आपके सामने एक बिलकुल नया पेज खुल जावेगा जिसमे आपको निम्नलिखित ववरणो को बहुत धयानपूर्वक भरना होगा जैसे कि –
- सबसे पहले आप लोगो को अपने जिले के चयन करना होगा इसके बाद फिर आपको निचे दिए गए सारे विकल्पों को अच्छी तरह भरना होगा –
राजस्थान राशन कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसइट में भरने के लिए ये विकल्प है :- http://food.raj.nic.in/
- राशन कार्ड नंबर
- राशन कार्ड नंबर डालें
- क्षेत्र प्रकार
- नाम
- उपभोक्ता के नाम भरे
- ब्लॉक / नगरपालिका
- माता का नाम
- माँ का नाम भरें
- पंचायत /वार्ड नंबर
- पिता का नाम
- पिता का नाम भरें
- गावं
- स्पाउस नाम (Spouse Name)
- जीवन साथी के नाम भरें
- पता :
- अब इन सभी विवरणों के पूरी लग्न से भरने का पश्चात आपको निचे दिख रहे सर्च /खोजे बटन पर क्लिक करना है
- इसके पश्चात आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड सूची आ जावेगी जिसमे आप अपने नाम की जांच कर सकते है |
राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: http://food.raj.nic.in/
यदि आप को कोई किसी प्रकार की परेशानी या असुविधा हो रही हो तो हमारी टीम द्वारा दिए गए कमेंट बॉक्स में प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते है |