RSMSSB Patwari Exam Pattern Syllabus 2020 – @Rsmssb.rajasthan.gov.in Patwari Exam Syllabus/Pattern Download in Hindi

राजस्थान पटवार  लिखित परीक्षा के लिए नया पाठ्यक्रम यहां उपलब्ध है|  जो उम्मीदवार  पटवारी भर्ती की तैयारी कर रहे है वो यहां से नया पाठ्यक्रम /सिलेबस  डाउनलोड कर सकते है |  जो उम्मीदवार  पटवारी भर्ती  की परीक्षा की तैयारी  कर रहे है उन सब के लिए बढ़िया खबर है इस बार पटवारी के लिए  एक ही परीक्षा का आयोजन होगा|  आगे इसमें कोई बदलाव किये जाते है तो  हम आपको यहां जानकारी देते रहेंगे |

Due to the CORONA  crises, the whole country was under lockdown. Finally unlocking process is started and the examination date of the ongoing  Patwari Bharti is unveiled.  According to the new notification of RSMSSB, the Patwari Bharti Written exam for 4207 posts may conduct on February 28, 2021. Scroll down for the Patwari Exam program.

Rajasthan Patwari Syllabus PDF:

Candidates who are preparation of Rajasthan Patwari written examination 2020, We have advice that Rajasthan Staff Selection Board released RSMSSB Patwari Syllabus 2020. We have given complete details regarding it. They can access the Rajasthan Patwari Bharti syllabus and exam pattern also.

 पटवार भर्ती परीक्षा होगी  6 चरणों में
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओ  का नया कार्यक्रम जारी किया है |  लगभग  13  लाख उम्मीदवारों वाली पटवारी रेक्रुइट्मेंट परीक्षा  6  चरणों में होनी है|  कोरोना के कारण एक साथ सभी उम्मीदवारों की पीरक्षा करवाना सम्भव नहीं था|  पटवारी परीक्षा  10, 17  और24  जनवरी को दो दो चरणों में होंगी |  बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बीएल  जाटावत  ने बताया कोरोना या अन्य प्रशासनिक करने से इन तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है|

राजस्व मंडल अजमेर पटवारी भर्ती परीक्षा  विवरण :-

जनवरी 10, 2021  (प्रथम चरण)
जनवरी 10, 2021 ( द्वितीय चरण )
जनवरी 17, 2021  (तृतीय चरण )
जनवरी 17, 2021  (चुतर्थ चरण)
जनवरी 24, 2021  ( पंचम चरण )
जनवरफी  24, 2021  ( ष्ठम चरण )

RSMSSB Patwari Vacancy Overview

Name of the Recruitment Board Rajasthan Subordinate Ministerial Services Selection Board ( RSMSSB)
Name of PostsPatwari
Number of Posts4207  Posts
Rajasthan Patwari Exam Syllabus and Exam PatternReleased
Official Websitewww.rsmssb.rajasthan.gov.in
Known ASRSMSSB
LocationRajasthan
StatusAvailable

RSMSSB Patwari Syllabus 2020

The exam organization RSMSSB disclose Rajasthan Patwari Recruitment Syllabus 2020.  Applicants can access RSMSSB Patwari Syllabus 2020 subject wise.  The Rajasthan Patwari Recruitment Syllabus exam pattern help written exam of Patwari. Candidates who are looking RSMSSB Patwari Recruitment Notification  2020 and start  their exam preparation to qualify this exam then they can access their exam pattern.  We have provide RSMSSB Patwari Syllabus pdf. We have given many subjecg syllabus like as General Knowledge  of Rajasthan Geography, Daily Science, Mathematics and English and many more.

Download Rajasthan Patwari Exam Syllabus 2020

Rajasthan Staff Selection Board has publish RSMSSB Patwari Syllabus pdf in Hindi.  Candidates who have to submit their form, now they are access the Rajasthan Patwari Exam Syllabus pdf and start their exam preparation to secure selection.  The Department releases an official update regarding the RSMSSB Patwar Written Exam syllabus 2020. Stay aware and make continue exam preparation. This exam consist of various subject in Rajasthan Patwari Syllabus pdf.

Check & Download Rajasthan Patwari Exam Syllabus PDF Official

Rajasthan Patwari Exam Pattern 2020

Candidates can check RSMSSB Patwari Exam Pattern 2020. Through this exam pattern of Patwari, candidates can take rough ideas regarding exams like a total number of questions, exam marks, subject etc. These both stages of the Rajasthan Patwari Exam Pattern 2020 available here.

पटवारी भर्ती सिलेबस जारी

परीक्षा के लिए स्नातक होना आवश्यक होगा|  इसके साथ ही कंप्यूटर ज्ञान जरूरी होगा, उमीदवार को देव नागरी में हिंदी स्क्रिप्ट  और राजस्थानी संस्कृति  की जानकारी रखनी होगी|  परीक्षा में बहुविकल्पीय  और वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे|  साथ ही एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होगी | सामान्य ज्ञान में भारत का इतिहास,  राजनीती और भूगोल  के आलावा जीके और करंट अफेयर्स, राजस्थान का इतिहास, भूगोल,  संस्कृति और राजनीती को सिलेबस  में शामिल किया गया है|

मानसिक दक्षता, तार्किक और संख्यात्मक दक्षता से जुड़े प्रश्न  90 अंकों के होंगे

सवाल  150  होंगे  कुल अंक 300  होंगे  नेगेटिव मार्किंग  1-3  होगी

सामान्य विज्ञानं  सवाल 25 %   मानसिक दक्षता  तार्किक और संख्यात्मक दक्षता

राजस्थान जीके  20%

सामान्य हिंदी , इंग्लिश  15 % सामान्य ज्ञान कंप्यूटर  10%

Scheme of Examination

SubjectApprox WeightageNumber of QuestionsTotal Marks
1General Science; History, Polity and Geography of India; General Knowledge, Current Affairs253876
2Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan203060
3General Hindi & English152244
4Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency304590
5Basic Computer101530
6Total100150300

Rajasthan Patwari Exam Syllabus 2020 Subject Wise

  1. General Science

History, Polity & Geography of India – General Knowledge, Current Affairs

  • विज्ञान के समय आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन  भारत के इतिहास की प्रमुख  विषेशताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वी शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएं
  • भारतीय सविंधान, राजनितिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास
  • भारत की भौगोलिक विषेशताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  • सामयिक राष्ट्रीय घटनाएं

समसामयिकी 

नियमित रूप से दैनिक समाचार पत्र का गहन अध्ययन, तदुपरांत  मुख्य बिन्दुओ को एक बुकलेट में नोट करने की आदत उम्मीदवारों  को बना लेनी चाहिए|  साथ ही साथ  राष्ट्रिय स्तर की घटनाओ  की कोई मासिक पत्रिका का अध्ययन  इस भाग को मजबूत कर देता है| उम्मीदवारों  को चाहिए कि  वे परीक्षा से ठीक एक साल पूर्व तक की समसामयिक  घटनाएं  जैसे – पुरुस्कार, खेल, पुस्तकें, चर्चित स्थान, घटनाये, क़ानून  तथा चर्चित मुद्दे आदि|

2. Geography, History, Cultute and Polity of Rajasthan 

  •  राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनएं
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था  राज्य पाल, राज्य विधान सभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक  आयोग,  प्रशासन, राज्य
  • मानवाधिकार  आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोक निति
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्वतंत्रता आंदोलन, जान जागरण एवं राजनितिक एकीकरण
  • लोक कलाएं, चित्र कलाएं और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य
  • मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोकदेवता
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

भूगोल 

पटवारी भर्ती परीक्षा  में भूगोल  विषय की महत्वपूर्ण भूमिका है| इस परीक्षा में भूगोल  दो स्तर पर पूछा जावेगा|  भारत एवं राजस्थान इन दोनों स्तर की बेहतरीन तैयारी  जरूरी है|  चूंकि पाठ्यक्रम  में भौगोलिक खासियत  है,  इसलिए  उम्मीदवार को भारत कजी अवस्थिति, विस्तार, भारत का भूगर्भिक  विकास एवं भौतिक विभाजन, राजस्थान  का भौतिक विभाजन, भारत एवं राजस्थान की मृदाएं, वनस्पति, खनिज  संसाधन  आदि बिंदु एनसीईआरटी  एवं राजस्थान बोर्ड या अन्य पुस्तकों  से इसे दुबारा पढ़कर ततपश्चात उन्हें समझकर,  संछिप्त एवं सारगर्भित नोट्स बना लेने चाहिए, ताकि बार-बार दोहराव कर यहाँ बेहतर किया जा सके।

3. General Hindi & English

(i) सामान्य हिंदी

  • दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय इनके संयोग से शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।
  • शब्द युग्मो का अर्थ भेद।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द।
  • शब्द शुद्धि – दिए गए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
  • वाक्य शुद्धि – वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य सम्बन्धी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द।
  • पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से सम्बंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द।
  • मुहावरे एवं लोक्तियाँ

4. General English

  • Comprehension of unseen Passage.
  • Correction of common errors: Correct usage.
  • Synonym/ Antonym
  • Phrases and Idioms.

5. Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical Efficiency

  • Making Series Analogy
  • Figure Matrix questions, Classification.
  • Alphabet Test.
  • Passage and Conclusion.
  • Blood relations.
  • Coding-Decoding
  • Direction Sense Test
  • Sitting Arrangement
  • Input-Output
  • Number Ranking and Square
  • Making Judgements
  • Logical Arrangement of Boards
  • Inserting the missing character numbers
  • Mathematical operations average ratio.
  • Area and Volume
  • Percent.
  • Simple and Compound Interest
  • Unitary Method
  • Profit & Loss

6. Basic Computer

  • Characteristics of Computer
  • Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software- Relationship between Hardware & Software.
  • Operating System.
  • MS-Office (Exposure of word. Excel/Spread Sheet, Power Point)

राजस्थान पटवारी सिलेबस  2020  Check Here

Official Website: Click Here


Leave a Comment