UP के CM Yogi ने नई फिल्म City नोएडा को दी हरी झंडी फिल्म Nirmata बोले कॉल सेण्टर के बाहर काम नहीं करर्ते

गौतमबुद्ध नगर में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता अश्विनी चौधरी ने ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

चीफ मिनिस्टर योगी आदित्य नाथ जी का बड़ा ऐलान हम यूपी में बनाएंगे देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी  नॉएडा में, अब देश में एक अच्छी फिल्म सिटी की आवश्यकता है, उत्तर प्रदेश इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है|  योगी जी ने कहा  कि  हम एक उम्दा  फिल्म सिटी की रुपरेखा तैयार करेंगे|  यह फिल्म सिटी फिल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाएगी |

UP के CM Yogi ने नई फिल्म City नोएडा को दी हरी झंडी फिल्म Nirmata बोले कॉल सेण्टर के बाहर काम नहीं करर्ते 1

उत्तर प्रदेश सरकार का ऐलान राज्य के इन क्षेत्रो में बनेगी फिल्म सिटी  जिससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा |

यूपी फिल्म सिटी में फिल्म सिटी को लेकर  घोषणा के कुछ दिनो के अंदर ही चीफ मिनिस्टर योगी आदित्य नाथ  ने फिल्म सिटी स्थापित करने की एक महत्वकांक्षी स्कीम  मंगलवार को सामने रखी और फ़िल्मी बिरादरी को उत्तर प्रदेश राज्य में आने के लिए पेशकश की है |    गौतमबुद्ध नगर में बनने वाली इस नई फिल्म सिटी को लेकर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता ने ट्वीट किया है, जो सब जगह वायरल हो रहा है|   अश्वनी चौधरी ने अपने ट्वीट में गौतमबुद्धनगर में बनने वाली फिल्म सिटी का स्वागत किया है | इसके साथ ही एक्टर ने कहा  कि  किसी कॉल सेण्टर का बाहर काम नहीं करते, जो बड़ी साझेदारी देखकर वहां पलायन कर जावेंगे|

अश्वनी चौधरी का यह ट्वीट जनता का अपनी और  खूब खींच  रहा है, साथ ही देश की जनता इस पर जमकर कमेंट भी कर रही है|  अश्वनी  चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ” हिंदुस्तान में कहीं  भी फिल्म सिटी का स्वागत है | परन्तु उनके लिए जो इस चीज की वकालत कर रहे है की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को नोएडा फिल्म सिटी में चले जाना चाहिए, अश्वनी चौधरी का कहना है कि  हम काल सेण्टर  के बाहर काम नहीं करते हैं  जो बड़ी और अच्छी बिल्डिंग को देख कर वहां पर चले जावे ”  अश्विनी चौधरी के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर उनकी जमकर सराहना भी कर रहे हैं| हम आपको बता दें की Ashwini Chaudhary  ke alawa बॉलीवुड के  डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी नोएडा  उत्तर प्रदेश  में बनने वाली फिल्म सिटी का स्वागत किया था|  वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने यह भी घोषणा की कि 1,000 एकड़ जमीन की, गौतम बुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिकी विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) ने पहचान कर ली है|  यहां विश्व स्तरीय नागरिक, सार्वजनिक और प्रौद्योगिकी सुविधाओं से युक्त एक समर्पित ‘इंफोटेनमेंट जोन’ की स्थापना की जावेगी| यह स्थान नई दिल्ली से 60  मिनट की दूरी पर है| इस जगह से इंटरनेशनल हवाई अड्डा बहुत नजदीक है |
फिल्म  सिटी नॉएडा (उत्तरप्रदेश )

Leave a Comment