जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा नोवी में प्रवेश के लिए होने वाली जवाहर नवोदय विधयालय चयन परीक्षा का प्रवेश पत्र एनवीएस कक्षा नौवीं प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया गया है | नवोदय विद्यालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार नौवीं की प्रवेश परीक्षा दिनांक 09 अप्रैल 2022 को आयोजित की जावेगी | क्लास नौवीं की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से हुए नवोदय विद्यालय समिति कक्षा नौवीं में प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है |
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा नोवी की प्रवेश परीक्षा दिनांक 09 अप्रैल 2022 को होनी है
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (JNVST) ने क्लास 9 की प्रवेश परीक्षा अप्रैल 09, 2022 को आयोजित विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर करेगी | ऐसे में प्रवेश परीक्षा में स शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले सारे अभ्यर्थियों के JNVST क्लास 9 में प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की ऑफिसियल पोर्टल पर अपलोड हो चुके हैं | अभ्यर्थी www.navodaya.gov.in पर विजिट करें और प्रवेश पत्र संबंधित लिंक का चयन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है यदि आप इस प्रिक्रिया से अनजान है तो निचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर आसानी से नौवीं कक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
आवेदन कर्ताओ को JNVST CLASS 9TH की प्रवेश परीक्षा में बैठना है तो करें प्रवेश पत्र डाउनलोड करें
JNVST CLASS 9th Entrance Test में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र आवश्यक दस्तावेज है | प्रवेश पत्र के आभाव में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा | इस लिए परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी अभ्यर्थी के लिए मशविरा है समय रहते परीक्षा के समय रहते परीक्षा के पहले अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लेवें | जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने अभ्यर्थियों को पोर्टल पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा | शिक्षा संबंधित समाचार, फ्रेश हिंदी समाचार के लिए हमारी वेबसाइट www.indywp.com पर विजिट करें |
How to download Jawahar Navodaya Vidyalaya Samiti class 9th Admit Card 2022?
Jawahar Navodaya Vidyalaya Hall Ticket 2022 class 9th is released in online mode. Students have to follow the provided steps to download the JNV 9th class admit card 2022.
- First of all, go to the JNVST official website www.navodaya.gov.in year 2022 class 9th /www.nvsadmisisonclassnine.in 2022 or click on the link for JNVST hall ticket 2022 9th class be given here.
- Enter the Registration Number and password and captcha code provided on the login window.
- Select login tab to access the JNV class 9th hall ticket.
- Click on NVS hall ticket 2022 9th class link and admit card will appear in new tab.
- Finally, take a printout of the Jawahar Navodaya Vidyalaya hall ticket 2022 9th class and keep it safe till the declaration of NVS Result 2022.