PM स्वनिधी स्कीम – पटरी और रेहड़ी/फड़ी वालो के 90% से अधिक लोन सुविधा – जानें रेहड़ी /फड़ी लोन मंजूर कैसे होगा

PM SVANIDHI, प्रधानमंत्री सवनिधि

अभी हाल ही में केंद्रीय आवास एवं  शहरी  विकास मंत्रालय  ने छोटे दुकानदारों  और फेरीवालों  फड़ीवालो पटरी वालो  को आर्थिक रूप से मदद प्रदान करने के लिए  प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स  आत्मनिर्भर  निधि /पीएम स्वनिधि नामक स्कीम की शुरुआत की है|

पटरी फड़ी रेहड़ी  वालो की मदद के लिए पीएम स्वनिधि  स्कीम के तहत सार्वजनिक  क्षेत्र के बैंको ने अब तक 90 % से  अधिक ऋण मंजूर किया है | वित्त मंत्रालय ने यह दावा किया है |  कोविड -19  महामारी को देखते हुए लगाए गए लॉक डाउन का पश्चात इन लोगों को इससे अपना कामकाज फिर शुरू करने में मदद मिलेगी |

 केंद्र सरकार ने  पटरी फड़ी वालो के लिए आत्मनिर्भर  निधि ( प्रधानमंत्री स्वनिधि ) स्कीम एक जून को शुरू की थी|  इससे कोविड -19  से प्रभावित गरीब रेहड़ी और पटरी वालो को अपनी आजीविका की गतिविधियों को फिर शुरू करने में मदद मिलेगी|

प्रधानमंत्री  स्वनिधि  स्कीम का लाभ किसे मिलेगा?

  • इस स्कीम का लाभ  रेहड़ी पटरी फड़ी वालो को छोटी मोटी  दुकान लगाकर आजीविका  चलने वालो को प्राप्त होगा | फल सब्जी, सैलून , पान की दुकाने, लॉन्ड्री  की दुकाने भी इस श्रेणी में शामिल की गई है|
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार इन लोगों को अपना कारोबार  शुरू करने के लिए यथासम्भव सहायता प्रदान करेगी|  इससे रेहड़ी पटरी फड़ी वाले बिना किसी देरी के अपना काम धंधा  फिर से शुरू कर सकेंगे|

प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम के बारे में मुख्य तथ्य

  1. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मार्च 2022  तक  वैध है|
  2. इस स्कीम के लिए सरकार द्वारा  5000  करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है|
  3. कोरोना वायरस  के कारण लड़खड़ाई देश की अर्थ व्यवस्था से सबसे अधिक प्रभावित फेरीवालों, रेहड़ी-पटरी पर काम करने वालों (स्ट्रीट वेंडर्स) को अब प्रधानमंत्री  स्व निधि स्कीम के तहत 10 हजार रुपए  का कर्ज दिया जाएगा|
  4. इस राशि को रेहड़ी पटरी फड़ी वाले एक साल के भीतर क़िस्त में लौटा सकते है|
  5. यह ऋण बहुत ही आसान शर्तो के साथ दिया जावेगा | इसमें किसी जमानत या  Collateral) की आवश्यकता नहीं होगी|
  6. इस ऋण को सम्यक पर चुकाने वाले छोटे दुकानदारों, फड़ी वाली, रेहड़ी वालो, फेरी वालो को 7 % का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर  खातों में सरकार की और से स्थानांतरण किया जावेगा|
  7. इस स्कीम  का तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है |

बिना किसी गारंटी के मिल रहा  प्रधानमंत्री स्वनिधि  योजना का लोन

इस योजना के तहत  शहरी क्षेत्रों के रेहड़ी-पटरी वालों को एक साल के लिए 10,000 रुपये का ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराया जा रहा है|  इस स्कीम में 20.97  लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर  भारत अभियान  पैकेज  का हिस्सा है | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने मई में इस पॅकेज की घोषणा की थी|  कोरोना वायरस संकट की मार से झूझ रहे  पटरी रेहड़ी वाले छोटे कारोबारियों को  मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर निधि  स्कीम  के तहत १० हज़ार रु;इ तक लोन का तोःगफा दिया है|  ऐसे लोग लोन देश भर में फैले 3.8  लाख साझा सेवा केन्द्रो  के जरिये ले सकते है| यदि आपको लोन मिलने में कोई  दिक्क्त आ रही है तो आपक मोबाइल  आपकी इस दिक्क्त को दूर कर सकता है|

यह एप मिंटो में दिलाएगा आपको 10,000  रुपए का लोन  

कोरोना वायरस संकट  की मार से जूझ रहे  रेहड़ी पटरी फड़ी लगाने वाले छोटे कारोबारियों को मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर निधि स्कीम के तहत दस हजार रुपए तक के लोन का तोहफा दिया है|  प्रधानमंत्री  स्वनिधि मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है |  पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप को शुरू करने का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लोन अप्लाई करने के प्रोसेस को आसान बनाना है|   इस ऐप के जरिये लोन देने वाली संस्थाओं के फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों जैसे बैंकिंग प्रतिनिधि (बीसी) और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) या माइक्रो-फाइनेंस संस्थानों (MFI) के एजेंटों के जरिये स्ट्रीट वेंडर्स तक आसानी से लोन सुविधा को पहुंचाया जा सकेगा|

लोन कैसे मिलेगा 

प्रधानमंत्री स्वनिधि मोबाइल एप के जरिये स्ट्रीट वेंडर्स को बिना किसी कागजी कार्यवाही के  माइक्रो-क्रेडिट सुविधाओं के जरिये आसानी से ऋण  दिया जा सकेगा|  मंत्रालय की ओर इस स्कीम के तहत वेब साइट  की शुरूआत 29 जून, 2020 को की गई| इस ऐप में प्रधानमंत्री  स्वनिधि के वेब पोर्टल के जैसी ही सभी सुविधाएं हैं, जिसे आसान पोर्टेबिलिटी की सुविधा के साथ जोड़ा गया है|  प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम  के तहत लिए वर्किंग कैपिटल लोन को एक साल में मासिक किस्‍तों में चुकाया जाना है|  लोन को समय से चुकाने पर हर साल 7 फीसदी की दर से ब्याज सब्सिडी मिलेगी|  ये सब्सिडी सीधे लोन लेने वाले के खाते में जाएगी|


Leave a Comment